बिहारशरीफ के नाला रोड स्थित सामुदायिक भवन में जिला संयोजक अमोद कुमार जी के अध्यक्षता में गरीब अधिकार आंदोलन समिति का जिला स्तरीय बैठक की गई। आज के इस बैठक में नालंदा जिला में आंदोलन को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से 10 लोगों को जिला सह संयोजक के रूप में मनोनीत किया किया गया
, जिसमें रविशंकर दास , बाल्मीकि पासवान , रामदेव चौधरी , मोहम्मद असगर भारती , धनंजय कुमार , प्रतिमा कुमारी , वीरमणि मंडल , अवधेश पंडित , जितेंद्र कु. सिन्हा , सुवोध यादव शामिल हैं। इस अवसर पर राष्ट्रीय संयोजक दिलीप कुमार ने कहा कि हम लोगों को गरीबों को ₹10000 प्रति महीना वोटर पेंशन दिलाने के लिए मजबूती के साथ इस गरीब अधिकार आंदोलन को आगे बढ़ाना होगा। आज के इस बैठक में प्रदेश संयोजक सुरेश कुमार दास, सिकंदर यादव , अमर कुमार , अखिलेश कुमार , दिलीप यादव , कंचन देवी , दुखी दास इत्यादि लोग शामिल थे।