त्रिशला नंदन वीर की जय बोलो महावीर की सहित अन्य नारों के साथ राजगीर में संघ गौरव संघ रत्न संघ सेतु उपाध्याय प्रवर परम श्रद्धेय पूज्य गुरुदेव श्री रवीन्द्र मुनि जी महाराज साहब के सुशिष्य जैन संत लौह पुरूष सोहम् मुनि जी महाराज साहब का चातुर्मास हेतु सादगीपूर्ण रूप से हुआ मंगल प्रवेश। स्थानकवासी जैन समाज की परम्परानुसार चातुर्मास हेतु मंगल प्रवेश राजगृह श्री संघ के गुरू भक्तो के द्वारा कराया गया। इसके पूर्व पंचायती राज विभाग के जिला स्तरीय प्रशिक्षक रमेश कुमार ने अगवानी की तथा उनका दर्शन वंदन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर सृजन परिवार की ओर से नवकारसी का आयोजन किया गया। नवकारसी के उपरांत सादगीपूर्ण रूप से संत के चातुर्मास हेतु जुलूस समारोह निकला। श्रावक-श्राविकाओं ने भगवान महावीर स्वामी के जयकारे लगाते हुए चातुर्मास प्रवेश जुलूस प्रारंभ किया।
जुलूस राजगीर स्थित अनुमंडल कार्यालय के पास से बस स्टैड, किला मैदान, कुण्ड क्षेत्र वीरायतन मोड़ होते हुए वैभारगिरि पर्वत के तलहटी में पहुंचा। वहॉ सुक्ष्म रूप में धर्मसभा का भी आयोजन हुआ। इस अवसर पर लौह पुरूष सोहम् मुनि जी महाराज साहब ने वहॉ उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह राजगृह भगवान महावीर स्वामी की तपोभूमि रही है। यहॉ भगवान महावीर स्वामी ने अपने जीवन काल में वैभारगिरि पर्वत में चौदह चातुर्मास कर जीवन के अनगीनत प्रशनों का करूणा मैत्री के द्वारा नवीनतम समाधान किये थे। इस धरा पर पुर्व में कई संत महा पुरूषो का इस पवित्र धरती पर चातुर्मास हुआ है। हम भी भाग्यशाली है जिन्हें यहां वर्षावास करने का अवसर मिल रहा है। मौके पर स्वागत उद्बोधन देते हुए रमेश कुमार ने कहा कि 2022 का चातुर्मास राजगृह के लिए एक नया आयाम लेकर आयेगा इस चातुर्मास के लाभार्थी जैन मित्र शैलेन्द्र घीया जी के सपरिवार का आभार प्रकट करना चाहते है कि उन्हीं के बजह से आज राजगृह में श्रमण संघीय प.पू. सोहम् मुनि जी महाराज साहब का मंगल चातुर्मास प्रवेश हुआ है। मेरा पूरे जैन समाज ही नहीं पुरे राजगीर नगर वासियों से आग्रह है कि वे यहां आकर गुरूदेव के अमृतमयी प्रवचन का धर्म लाभ पिलखी में ले।
धर्मसभा में राजगीर नगर परिषद के बॉन्ड एम्वेस्डर लोक गायक भैया अजित, राजकीय पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका कविता प्रवीण, कृष्णा हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर के दंत चिकित्सक डा. अमित कुमार गुप्ता, समाजसेवी अनिता कुमारी गुप्ता, प्रखंड दिव्यांग संघ के अध्य़क्ष अरविंद कुमार ने भी अपने-अपने विचार रखे। इस मौके पर स्मिता पाण्डेय, शिवटहल दास, अखलेश कुमार, प्रहलाद पासवान, गोपाल शरण मेहता, पवन कुमार, सेवक कुमार, खुशबू कुमारी, चंदन कुमार, सुनिल कुमार, भोला प्रसाद सहित सैकड़ो की संख्या में श्रधालुओं ने सहभागिता निभाई।