मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के द्वारा युवा वर्ग की बैठक। मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के नेतृत्व में ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता पर युवाओं को बैठक संपन्न। आज दिनांक 10/07/2022 दिन रविवार को लोहड़ी नूरसराय अवस्थित मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी कार्यालय में युवा वर्ग को समाज हित में कार्य करने के लिए पुरुषोत्तम कुमार सचिव मानव सेवा केन्द्र सह संयोजक असंगठित क्षेत्र कामगार संगठन नालन्दा के अध्यक्षता में किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य है लिंग भेद, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा,साफ सफाई, स्वच्छता अभियान,बाल विवाह रोकथाम, समाजिक रुढ़िवादी कुरितियो से मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण वैज्ञानिक गतिविधियों को प्रोत्साहन एवं खेल कुद के माध्यम से मानसिक एवं शारीरिक विकास के मार्गदर्शन में निखार और पूर्ण काम में सफलता मिले इसके लिए युवा पीढ़ी को जरूरत है
वो हस्तियां छोटे छोटे पहलुओं पर विचार कर समाज हित देश हित में कार्य करने में लगे और अपने कार्य से समाजिक सरोकार रखने में लगे ।यह बात से अवगत कराया गया संस्था सचिव पुरुषोत्तम कुमार ने बताया पुरानी परंपरा को पुनर्जीवित किया जाएगा तो हमारे गांव प्रखंड जिला राज्य और देश बढेगा। आज आमजनों अपने कार्य में व्यस्त रहते हैं । क्षणिक सुख सुविधा के लिए परिवार समाज छोड़ रहे हैं पहले दुरा दलान रहता था और हमारे गांव के बुजुर्ग लोग बैठकर चर्चा करते हुए समस्या का समाधान मिल बैठकर करते थे आज आमजनों को जरूरत वही समझ समय का है। ईस कार्यक्रम में शामिल दर्जनों युवाओं ने अपने अपने बात रखे। और लोगों ने युवा पीढ़ी को नेतृत्व करने हेतु अध्यक्ष, सौरभ कुमार, सचिव विक्की कुमार, उपाध्यक्ष विवेक कुमार और कोषाध्यक्ष अंकित कुमार के साथ सदस्य गौतम कुमार संयोजक बनाया गया। साथ में सात सदस्य को भी चयन किया गया यह कार्यक्रम आपसी भाईचारा बढ़ाने और समाज हित के लिए किया गया इस मौके पर बिक्की कुमार ने युवा पीढ़ी कि समस्या पर विचार रखते हुए धन्यवाद दिया।