आपदा पीड़ित परिवारों को सहायता के लिए सरकार कृत संकल्पित श्रवण कुमार बिहार शरीफ प्रखंड के पचौरी पंचायत के ग्राम मजिदपुर निवासी मृतक देवास कुमार के आश्रित पिता अर्जुन यादव चार लाख । नवीनगर गांव के मृतक पारो देवी के आश्रित पुत्र आनंदी प्रसाद को चार लाख का चेक बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री सह क्षेत्रीय विधायक श्रवण कुमार के द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार की सरकार आपदा पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद पहुंचाने का काम कर रही है इसी कड़ी में आपदा पीड़ित परिवारों को चार लाख का चेक दिया जा रहा है। आपदा पर किसी का जोर नहीं है लेकिन मृतक के आश्रितों को सरकार सहायता पहुंचा कर उनके जख्मों पर मरहम लगाने का काम कर रही है।
सरकार पीड़ित परिवारों के लिए इस तरह की योजनाओं के माध्यम से परिजनों को लाभ पहुंचा रही है। इसका उपयोग कर परिवार का भरण पोषण करने के साथ-साथ बच्चों की पढ़ाई लिखाई में भी काफी सहयोग मिलती है। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी गरीबों के विकास के लिए कृत संकल्पित हैं गांव को स्मार्ट बनाने का काम लगातार युद्ध स्तर पर चलता रहा है हर खेत को पानी हर खेत को बिजली पर बिहार की सरकार काम कर रही है हर क्षेत्रों का हर वर्गों का समुचित विकास करने को सरकार संकल्पित है। विदित हो कि मृतक देवास कुमार की मृत्यु मवेशी चलाने के क्रम में वज्रपात हुई थी तथा मृतक पारो देवी की मृत्यु सोच के क्रम में नदी में डूबने से हुई थी। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजन दत्ता अंचलाधिकारी धर्मेंद्र पंडित जेडीयू प्रमुख प्रवक्ता धनंजय देव प्रखंड जदयू अध्यक्ष संजय कुशवाहा जगलाल चौधरी प्रदीप मुखिया मनोज मुखिया विनोद कुमार मुन्ना पासवान संजय कुशवाहा रंजीत चौधरी सुबोध पंडित सोनू रविदास रविंद्र प्रसाद बालचंद पासवान प्रशांत कुमार प्रभु कुमार मोहन प्रसाद मिंटू कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।