Monday, December 23, 2024
Homeकार्यक्रम251 महिला श्रद्धालुओं ने निकाली गाजे बाजे के साथ कलश शोभा यात्रा।

251 महिला श्रद्धालुओं ने निकाली गाजे बाजे के साथ कलश शोभा यात्रा।

सवनाहुया डीह गांव के शंकर स्थान मंदिर परिसर से शनिवार को 251 महिला श्रद्धालुओं द्वारा कलश शोभा यात्रा निकाली गई। समाजसेवी धीरज कुमार उर्फ पल्लू सिंह ने बताया कि इस कलश यात्रा में सबनाहुआ डीह गांव के 251 महिला श्रद्धालु ने बख्तियारपुर गंगा नदी से कलश में जल भरकर गाजे बाजे के साथ सिर पर कलश रखकर हरनौत बाजार का भ्रमण करते हुए पुणे शंकर अस्थान मंदिर परिसर में पहुंचे।251 महिला श्रद्धालुओं ने निकाली गाजे बाजे के साथ कलश शोभा यात्रा।

जहां विधि विधान से कलश की स्थापना की गई। इस कार्यक्रम को लेकर आसपास के इलाकों में माहौल भक्ति म्य बना रहा। पूरे कार्यक्रम के दौरान भक्तों का उत्साह सिर चढ़कर देखने मिल रहा था। वही मौके पर कार्यकर्ता कुंदन सिंह। मिंटू जय कुमार। विकास कुमार, पिंटू कुमार सिंह मौजूद रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments