डीएसपी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी एवं ब्राण्ड ऐंबेसडर ने दिखाई हरी झंडी शनिवार को हिलसा नगर परिषद कार्यालय से प्लास्टिक पर लगे पूर्ण प्रतिबंध को लेकर प्रभात फेरी सह जागरुकता रैली निकाली गई . इस दौरान नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार एवं नालंदा के ब्रांड अम्बेसडर डा. आशुतोष कुमार मानव, हिलसा के डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने प्रभात फेरी की शुरुआत हरी झंडी दिखाकर किया जहां मौके पर मौजूद डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद के द्वारा बिहार राज्य की परिसीमा में एकल उपयोगी वाले निम्नलिखित प्लास्टिक थर्माकोल विनिर्माण आयात भंडारण वितरण बिक्री और उपयोग पर 1 जुलाई 2022 से पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है उसी को लेकर शनिवार को प्रभात फेरी निकाला गया है .
नगर कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक व थर्मोकोल से बने सभी प्रकार की वस्तुओं पर लगे प्रतिबंध को लागू कराने में आम जन की सहभागिता तय करने के उद्देश्य से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया है . नहीं मानने पर बड़े पैमाने पर छापेमारी की जाएगी और दोषियों पर कड़ी करवाई भी की जाएगी . हालांकि इस दौरान ख़ासकर स्कूली बच्चों एवं महिलाओं ने प्रभात फेरी में भाग लिया और नारा लगा रहे थे कि आओ बचाए प्लास्टिक मुक्त बिहार सुंदर बिहार ,इस मौके पर सिटी मैनेजर अनुज कुमार, बाजू शंकर गिरी, अनामिका कुमारी, अनामिका कुमारी, नेहा कुमारी, पूनम कुमारी, अनीता देवी गुंजन कुमारी राधा कुमारी,शिव कुमार,रवि कुमार,मनीष कुमार समेत दर्जनों लोग इस प्रभातफेरी में शामिल हुए।