Monday, December 23, 2024
Homeधर्मसमारोह पूर्वक मनाया गया साईं मंदिर का चौथा स्थापना दिवस

समारोह पूर्वक मनाया गया साईं मंदिर का चौथा स्थापना दिवस

बिहारशरीफ -सोहसराय 29 जून 2022 : सोहसराय स्थित शिव सह साईं मंदिर एवं साईं धाम का चौथा स्थापना दिवस बुधवार को कार्यक्रम के संयोजक रमेश प्रसाद के देख-रेख में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। समारोह में बड़ी संख्या में शहर सहित समीपस्थ गांव से आए श्रद्धालुओं ने शिद्दत से भाग लिया। इस दौरान साईं बाबा के जयकारे से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा। समारोह में महिलाएं एवं बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया।  मौके पर साईं मंदिर के अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि इस स्थापना समारोह में प्रातः 7:30 बजे हवन, साईं सच्चरित्र सम्पूर्ण पाठ, साईं बाबा का विधिपूर्वक पंच स्नान अभिषेक कर षोडशोपचार विधि से पूजन की गई, एवं साईं बाबा की प्रतिमा का आकर्षक श्रृंगार किया गया। संध्या 3 से 5 बजे तक संगीतमय साईं भजन गायन का आयोजन किया गया। सायंकाल गोधूलि वेला में महाआरती के तत्काल बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस वर्ष शहर के साईं श्रद्धालुओं में बड़ा उत्साह देखा गया। आज यह मंदिर जन आस्था का महत्वपूर्ण केन्द्र बन गया है।

समारोह पूर्वक मनाया गया साईं मंदिर का चौथा स्थापना दिवस  समारोह पूर्वक मनाया गया साईं मंदिर का चौथा स्थापना दिवस

मौके पर साहित्यिक मंडली शंखनाद के महासचिव साईं भक्त राकेश बिहारी शर्मा ने साईं मंदिर में स्थापित साईं बाबा की प्रतिमा के बारे में बतायाकि साईं बाबा प्रतिमा की लम्बाई 5 फीट 5 इंच तथा 8 क्विंटल 84 किलोग्राम वजनी दुधिया संगमरमर से बना हुआ है, जो जयपुर से मंगवाई गई है। भक्तों ने भजनों में शिरडी वाले साईं बाबा आया है तेरे दर पर सवाली, साईं तेरी शिरडी बड़ी सुंदर लागे रे आदि कई भजनों की प्रस्तुति दी। समारोह में श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन व ढोलक की थाप पर खूबसूरत ढंग से जमकर नृत्य किया। यह संगीतमय साईं भजन गायन देर रात तक जारी रहा। साईं मंदिर के संयोजक रमेश प्रसाद ने कहा कि 4 वर्ष पहले सोहसराय स्थित शिव सह साईं मंदिर एवं साईं धाम 29 जून 2018 को स्थापित किया गया था। उन्होंने कहा कि बुधवार के दिन श्री साईं बाबा की पूजा अर्चना करने से सभी की मनोकामना पूर्ण होती है और सभी को लाभ मिलता है। जिसमें मंदिर के अध्यक्ष अनिल कुमार व समाजसेवियों द्वारा हवन यज्ञ किया गया। कार्यक्रम के आयोजक अध्यक्ष अनील कुमार गुप्ता तथा सचिव उपेन्द्र प्रसाद ने सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मंदिर के कोषाध्यक्ष संजय कुमार, रंजीत कुमार शर्मा, लालो साव, निकेश कुमार, रितेश कुमार, विश्वमोहन पाण्डेय, अजीत कुमार, सुनील कुमार यादव, अशोक यादव, सुनील कुमार मालाकार, मिथिलेश प्रसाद, रेखा देवी, निर्मला देवी, पूनम देवी, सहित सैकडों साईं भक्तों ने समारोह में भाग लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments