Friday, September 20, 2024
Homeनिरीक्षणभारत बंद को लेकर यातायात डीएसपी ने हरनौत इलाके क्षेत्र में किया...

भारत बंद को लेकर यातायात डीएसपी ने हरनौत इलाके क्षेत्र में किया निरीक्षण

हरनौत – केंद्र की सेना में अग्नीपथ योजना में चल रहे उग्र प्रदर्शन को देखते हुए यातायात डीएसपी अरुण कुमार ने हरनौत क्षेत्रीय इलाके के विभिन्न चौक चौराहों पर विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर मुस्तैद दिखे। सोमवार को भी प्रशासन के द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया। जगह जगह पर भारी संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। यातायात डीएसपी अरुण कुमार ने बताया कि संभावित भारत बंद को लेकर बिहार शरीफ से लेकर चेरो ओपी थाना तक सड़क मार्ग और जो भी रेलवे स्टेशन क्षेत्रों में विधि व्यवस्था शांति बनाए रखने को लेकर लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं।भारत बंद को लेकर यातायात डीएसपी ने हरनौत इलाके क्षेत्र में किया निरीक्षण

आज सुबह से वेना रेलवे स्टेशन ,हरनौत रेलवे स्टेशन, एवं हरनौत बाजार ,भागन बीघा, धनौली बाजार इन क्षेत्रों का भ्रमण कर चुके है। कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी जगह बाजार सामान्य रूप से खुले हुए हैं, यातायात पूरी तरह से चालू है। उन्होंने कहा कि पिछले दिन की अपेक्षा आज थोड़ा रोड पर वाहन की संख्या कम नजर आ रही है। वही सुबह से ही पुलिस द्वारा हर गतिविधियों पर उग्र के खिलाफ पहली नजर रखा जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments