Monday, December 23, 2024
Homeअभियानस्थानीय ब्रिलियंट कान्वेंट के बच्चों ने योग शिविर का रिहर्सल एवं प्रशिक्षण

स्थानीय ब्रिलियंट कान्वेंट के बच्चों ने योग शिविर का रिहर्सल एवं प्रशिक्षण

स्थानीय ब्रिलियंट कान्वेंट के बच्चों ने योग दिवस के पिछले दिन सुबह प्राचीन नालंदा खंडहर के पास रासबिहारी उच्च विद्यालय के विशाल प्रांगण में योग शिविर का रिहर्सल एवं प्रशिक्षण करवाया गया जिसमें ब्रिलियंट कॉन्वेंट के बच्चों ने योग साधना शिविर में शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को तंदुरुस्त रखने के लिए किस प्रकार मन को स्वस्थ रखना है इस पर ज्यादा जोर दिया गया। योग व्यायाम का ऐसा प्रभावशाली प्रकार है जिसके माध्यम से ना केवल शरीर के अंगों का बल्कि मन मस्तिष्क और आत्मा में संतुलन बनाया जाता है। इस शिविर में बच्चों ने योग की महिमा और महत्ता को जानकर इसे अपने स्वास्थ्य जीवन शैली में लाने का संकल्प लिया।

स्थानीय ब्रिलियंट कान्वेंट के बच्चों ने योग शिविर का रिहर्सल एवं प्रशिक्षण  स्थानीय ब्रिलियंट कान्वेंट के बच्चों ने योग शिविर का रिहर्सल एवं प्रशिक्षण

विद्यालय के चेयरमैन डॉ शशि भूषण कुमार ने बच्चों को बतलाया कि आप विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने आते हैं एवं सेवा भाव लोगों में बांटने के लिए बाहर निकलते हैं बच्चों में शिक्षा संस्कार तथा खुशहाल स्वास्थ का होना काफी जरूरी है इसके फलस्वरूप बच्चों के तन मन एवं दिमाग का विकास सार्थक होगा एवं परिवार और समाज तथा देश सशक्त बनेगा। यह अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का अष्टम संस्करण मानवता के लिए योग थीम पर मनाया जाएगा। विद्यालय के योग शिक्षक श्री पवन कुमार एवं श्री रंजय सिंह के द्वारा बतलाया गया कि योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है यह मन और शरीर की एकता विचार संयम और पूर्ति मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य स्थापित करने का सरल माध्यम है। इसकी मदद से ना सिर्फ स्वस्थ तन बल्कि शांत मन को भी पाया जा सकता है। योग की मदद से पूरी दुनिया में शांति और सौहार्द का वातावरण बनाया जा सकता है। इनका नारा है” करो योग रहो निरोग” ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments