अनुमंडल क्षेत्रगत थाने की पुलिस ने डीएसपी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में नालन्दा और सिलाव के विभिन्न कांडों के 5अपराधियों को धरदबोचा,इनके विरुद्ध विभिन्न थानों में सबों की अपराध इतिहाश भी हैं और नामजद कांड भी दर्ज हैं,अबतक घटित घटनाओं में भारी रिकवरी और गिरफ्तारी भी हुई,उक्त जानकारी राजगीर पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप कुमार ने पीसी के दौरान दी,उन्होंने कहा गिरफ्तार अपराधियों में नालन्दा थाना कांड पंजी में दर्ज, रौशन कुमार,बलिराम कुमार,गोलू कुमार,अमित कुमार,राजा कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया,उन्होंने कहा जिला पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के कुशल मार्ग दर्शन व दिशा निर्देश में पुलिस काफी एक्टिव व त्वरित कार्रवाई कर रही है,पुलिस अपने उद्देश्य एवं मकशद में कामयाबी पा रही है,उन्होंने अधिनस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है दायित्वों और दी गई जिम्मेवारियों का निर्वहन पूरी ततपरता से की जाय, पीसी में डीएसपी प्रदीप कुमार,पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार,नालन्दा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार व पुलिस बल मौजूद थे,
पुलिस प्रदीप कुमार नेअपराधियों की गिरफ्तारी की
0
71
RELATED ARTICLES
- Advertisment -