बिहार शरीफ – जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ नालंदा का महाराजा पैलेस बिहार शरीफ में समीक्षात्मक बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता जनाब सुल्तान अंसारी साहब संचालन इंजीनियर अली अहमद स्वागत पप्पू खान रोहिल्ला साहब ने किया बैठक में मुख्य अतिथि जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व उपसभापति विधान परिषद जनाब सलीम परवेज साहब मौजूद रहे बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सलीम परवेज साहब ने अपने संबोधन में संगठन की मजबूती पर विस्तृत चर्चा की और कहां थे अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ को नालंदा जिला के सभी प्रखंडों व बुथ तक मजबूत करना है और माननीय मुख्यमंत्री द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों को लोगों को बताना है और जागरूक करना है
बिहार में होने वाले जातिगत जनगणना में भी संगठन को जागरूक करने में अहम जिम्मेदारी निभाना होगा इस बैठक को बिहार शरीफ विधान सभा पूर्व प्रत्याशी जनाब मोहम्मद शमीम साहब, सुल्तान अंसारी साहब पप्पू खान रोहिल्ला साहब, इंजीनियर अली अहमद साहब, नदीम जफर उर्फ गुलरेज अंसारी साहब महमूद बकखो साहब ,धनंजय देव, मोहम्मद सोनू ,शोएब खान, नईम अख्तर आदि लोगों ने संबोधन कर संगठन की मजबूती और माननीय मुख्यमंत्री विकास पुरुष जनाब नीतीश कुमार जी के किए जा रहे कार्यों पर विस्तृत चर्चा की इस मौके पर मोहम्मद अरशद ,तसव्वर हसन बम्मी, दीपू खान, मेराजुद्दीन, डॉ एस अहमद, गुलाम गौस राइन, वसीम अहमद, ओसामा महबूब, नजम अहसन, इम्तियाज अहमद, अनवारूल हक, मुमताज फारुकी, असलम आजाद, सकीबुल हसन , अखलाक अहमद,आलो खान, पप्पू बनौलिया आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे