Monday, December 23, 2024
Homeअभियानकल्याण विभाग,जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने शूटिंग की तैयारी किया बैठक।

कल्याण विभाग,जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने शूटिंग की तैयारी किया बैठक।

हरनौत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैतृक गांव कल्याण विभाग शूटिंग रेंज में स्पोर्ट आईजी रविंद्र प्रसाद पहुंच कर नालंदा जिला अधिकारी एवं पुलिस कप्तान के साथ बैठक किए। बैठक का मुख्य उद्देश्य था कि छात्र के द्वारा शूटिंग रेंज में निशानेबाजी के लेकर बेहतर से बेहतर रूप देने के लिए किया गया है आगामी 16 से 30 जून के बीच होने वाली मैच में विभिन्न राज्यों से आने वाली छात्र-छात्राओं को सुविधा अनुसार रखरखाव के जल की व्यवस्था बिजली की व्यवस्था के लेकर जाएजा लिया। जिलाधकारी संबंधित कर्मचारियों को साफ सफाई कराने का निर्देश दिए उन्होंने जल्द से जल्द शूटिंग रेंज के इर्द-गिर्द आसपास के साफ-सफाई कराने को कहा बाहर से आए हुए शूटर को रहने एवं खाने-पीने की व्यवस्था को लेकर जायजा लिया। सभी बिंदुओं पर शूटिंग रेंज हॉल में बैठक कर जिला स्तर के पदाधिकारी एवं प्रखंड संबंधित अधिकारियों के साथ बेहतर उदेश के लेकर बैठक की।

कल्याण विभाग,जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने शूटिंग की तैयारी किया बैठक।  कल्याण विभाग,जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने शूटिंग की तैयारी किया बैठक।

इस कार्यक्रम में जिला अधिकारी शासक कुमार ,एसपी अशोक मिश्रा डीसीएलआर ,प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि कुमार अंचलाधिकारी नीरज कुमार,हरनौत उप प्रमुख अभिषेक कुमार के अलावा कल्याण बिगहा प्रभारी सुनील कुमार अग्रवाल के साथ दर्जनों पुलिस बल मौजूद थे । शूटिंग रेंज प्रभारी लक्ष्मी नारायण उज्जैन ,कौशल कुमार उमेश कुमार के अलावा सभी शिक्षक लोग मौजूद थे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments