नालंदा: सदर डीएसपी डॉ. मोहम्मद शिब्ली नोमानी ने शनिवार को कार्यालय में सर्किल इंस्पेक्टर और थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग की। हाल के दिनों में कुछ थाना क्षेत्रों में बढ़े अपराध पर नाराजगी जाहिर करते हुए डीएसपी ने दो टूक कहा कि किसी भी हाल में अपराध नियंत्रण करना है। अपराध नियंत्रण के साथ केस अनुसंधान व वारंटियों की गिरफ्तारी में तेजी लानी है। पदाधिकारी ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि पुलिस गश्ती में तेजी लाएं। दिवा-रात्रि के अलावा स्कूल-कोचिंग टाइम में पुलिस सड़क पर नजर आनी चाहिए। ताकि बदमाशों में खौफ रहे।
थाने में फरियादियों की शिकायत पर उसकी जांच कर त्वरित कार्रवाई करें। छोटी-छोटी घटनाओं या शिकायतों पर भी पुलिस को संजीदगी दिखानी होगी। कभी-कभी छोटी घटनाओं को नजरअंदाज करने से वह बड़ी घटना का रूप ले लेता है। जिसके बाद पूरे महकमे को परेशानी होती है। बैठक में बिहारशरीफ प्रखंड के सर्किल इंस्पेक्टर प्रकाश कुमार शरण , अस्थावां के जितेंद्र कुमार , नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष राकेश कुमार, लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार समर, सोह थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।