नालंदा के बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बेहतर गाइडलाइन में बेहतर कॉलेज में अपना नामांकन कराएं बच्चे मार्गदर्शन के अभाव में इधर-उधर नहीं बट करेंगे क्योंकि उनके काउंसलिंग के लिए नालंदा में कैरियर काउंसलिंग का शुभारंभ हो चुका है….नालंदा जिला मुख्यालय बिहार शरीफ के धनेश्वर घाट स्थित कैरियर काउंसलिंग का उद्घाटन हरनौत के पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील एवं इस्लामपुर के पूर्व विधायक चंद्रसेन प्रसाद के द्वारा किया गया… इस मौके पर संस्था के निदेशक कुंदन कुमार सिन्हा के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे…
गौरतलब हो कि बिहारशरीफ एवं आसपास के युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए उन्हें मार्गदर्शन के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है लेकिन अब बच्चे कैरियर काउंसलिंग से अपने भविष्य की बेहतर शुरुआत कर सकते हैं.. कैरियर काउंसलिंग बच्चों को हर प्रकार के कोर्स को करने में उन्हें मार्गदर्शक के रुप में एक अहम भूमिका निभाएगी… उद्घाटन के पश्चात इंजीनियर सुनील ने कहा कि संस्था के निदेशक कि यह एक बेहतर पहल है जो बिहार शरीफ में पहली बार लाया गया है खासकर वैसे बच्चे जो आर्थिक अभाव में अपने कैरियर को नहीं बना पाते हैं उनके लिए यह संस्था संजीवनी के रूप में काम करेगा जहां मुख्यमंत्री स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत बच्चे को लाभान्वित कराया जाएगा…