Monday, December 23, 2024
Homeकार्यक्रममैदान से लेकर बुद्ध स्मृति पार्क के पास तक जुलूस व प्रदर्शन...

मैदान से लेकर बुद्ध स्मृति पार्क के पास तक जुलूस व प्रदर्शन का का कार्यक्रम

‘संयुक्त किसान मोर्चा’ की तरफ से गांधी मैदान से लेकर बुद्ध स्मृति पार्क के पास तक जुलूस व प्रदर्शन का का कार्यक्रम लिया गया था, लेकिन पुलिस प्रशासन की तरफ से हमारे जुलूस को फ्रेजर रोड एवं एस.पी. वर्मा रोड के मोड़ पर रोक लिया गया। हमें वहीं पर पटना मजिस्ट्रेट से मिलाया गया। हमारे नेताओं ने उनसे बातचीत की और अपनी समस्याओं को उनके समक्ष रखा। संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से उन्हें राज्यपाल तक पहुंचाने के लिए एक मांगपत्र सौंपा गया। पटना मजिस्ट्रेट ने हमें यह आश्वासन दिया कि वे हमारी मांगों को मुख्यमंत्री तथा राज्यपाल तक पहुंचा देंगे। इसके बाद हमारे नेताओं ने वहीं पर एक छोटी-सी सभा की और किसान साथियों को संबोधित किया। लगभग एक घंटे तक हमलोग वहीं पर मौजूद रहे। अंत में नारा लगाते हुए सभा की समाप्ति की गई।मैदान से लेकर बुद्ध स्मृति पार्क के पास तक जुलूस व प्रदर्शन का का कार्यक्रम

इस ‘संयुक्त किसान मोर्चा’ के जुलूस व प्रदर्शन में संयोजक चंद्रशेखर प्रसाद, रामचंद्र अाज़ाद, कल्लू सिंह, नालंदा जिला प्रवक्ता रामदेव चौधरी, अरुण कुमार, अरमान देव, महेन्दर प्रसादअहमद हुसैन अंसारी, बाल कुमार यादव, सुरेंद्र पंडित, राजा राम यादव, लक्ष्मीनारायण, तपेश्वर सिंह यादव, नरेंद्र कुमार, इंद्रजीत कुमार, मोहम्मद जफर बारी, अंसारी उर्फ छोटू मियां आदि शामिल थे।
‘संयुक्त किसान मोर्चा’ ने सरकार के समक्ष निम्नलिखित मांगें रखीं –
1. एमएसपी की कानूनी गारंटी करो!
2. किसान आंदोलनों में किसान पर हुए केस वापस लो!
3. बिहार में सरकारी मंडी पुनः बहाल करो!
4. किसानों का तमाम कर्ज माफ करो!
5. किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराओ!
6. फसलों का दाम निर्धारित करने का मानक श्रम को बनाओ!
7. एक समान शिक्षा प्रणाली लागू करो!
8. सरकारी संसाधनों के निजीकरण पर रोक लगाओ!
9. हर खेत को पानी तथा हर हाथ को काम दो!
10. किसान को मुफ्त खाद, बीज इत्यादि उत्पादन के साधन उपलब्ध कराओ!
11. अंचल कार्यालय में खेतों की ऑनलाइन प्रतिपादन तथा दाखिल खारिज में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करो!
12. कृषि उत्पादन का मूल्य तय करने के लिए ‘न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित कमेटी’ का गठन करो और उसमें किसान संगठनों के प्रतिनिधियों को भी शामिल करने की योजना बनाओ!
13. राष्ट्रीय किसान आयोग का गठन करो!
हम उम्मीद करते हैं कि आप हमारे इस जुलूस-प्रदर्शन के कार्यक्रम को किसान व जन हित में प्रकाशित करने की कृपा करेंगे। हम इसके लिए सदा आपके आभारी रहेंगे।
सधन्यवाद

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments