बिहार शरीफ। पार्टी की संरचनात्मक , संगठनात्मक मजबूती एवं विस्तार को ले नालंदा जिला लोजपा (रा ) इकाई की समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता लोजपा(रा) के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र मुकुट ने किया। मौके पर नालंदा प्रभारी रानी कुमारी एवं सह प्रभारी राजेश भट्ट ने कहा कि आने वाली आगामी चुनाव मैं नालंदा जिला के सातों विधानसभा में पार्टी द्वारा उतारे जाने वाले प्रत्याशियों की जीत कैसे हो उस पर विचार विमर्श किया गया। इन नेताओं ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान के विजन बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के सपने को साकार करने के लिए कार्यकर्ता प्रखंड स्तर पर पार्टी को मजबूत करने मैं लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि नालंदा का एक बच्चा सोनू ने नीतीश सरकार के शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी जिसे मुख्यमंत्री स्वीकार करने को तैयार नहीं है।
श्री भट्ट ने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट ने बिहार के हालिया स्थिति को स्पष्ट कर दिया है। प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष नरेश प्रसाद ने कहा कि संगठन को और प्रभावी तरीके से कैसे आगे बढ़ाया जाए इसकी समीक्षा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2025 का नेतृत्व चिराग पासवान करेंगे तभी बिहार में शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में चरमराई व्यवस्था में सुधार होगा तथा मजदूरों का पलायन रुकेगा। बैठक में रामकेश्वर प्रसाद नवादा प्रभारी, नंदलाल पासवान शेखपुरा प्रभारी ,रामेश्वर पासवान खगड़िया प्रभारी ,लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व विधायक सतीश कुमार, रवि अजगर, सरयुग प्रसाद ,योगेंद्र पासवान, मंजू देवी आदि लोग उपस्थित थे।