हरनौत प्रखंड क्षेत्र में अगलगी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा है। शॉर्ट सर्किट के कारण प्रखंड क्षेत्र में दर्जनों लोग बेघर हो गए हैं। वही हरनौत थाना क्षेत्र के नेहूंसा बीघा गांव के धर्म शिला देवी के घर में दोपहर के वक्त अचानक आग लग गई। पीड़ित महिला धर्म शिला देवी ने बताया कि घर मैं ताला लगाकर बाजार गए हुए थे अचानक आग लगने की जानकारी फोन कर ग्रामीणों ने बताया। पूरा दलित परिवार फुस के घर में रहकर जीवन व्यतीत कर रहा था। हालाकि आग कैसे लगी इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। वहीं ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया, जब तक घरेलू सामान, चौकी, साइकिल, खाने-पीने के सामान, गेहूं चावल सहित लगभग लाखों रुपए की सामान जलकर खाक हो चुका था। मुआवजे की मांग को लेकर पीड़ित महिला थाना प्रखंड कार्यालय दर-दर भटक रही है।
दलित परिवार के घर में लगा आग घर का पूरा सामान जलकर हुआ खाक।
0
55
RELATED ARTICLES