Saturday, September 21, 2024
Homeआंदोलनमहाघरना व प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए जिला स्तरीय बैठक की...

महाघरना व प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए जिला स्तरीय बैठक की गई।

बिहारशरीफ के खंदकपर स्थिति रॉयल पैलेस होटल में संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले पटना के बुद्धा स्मृति पार्क पटना जंक्शन के समीप महाधरना व प्रदर्शन 30/5/2022 दिन सोमवार को होगी उसी की तैयारी में जिला स्तरीय बैठक की गई बैठक में जिले से किसान प्रतिनिधि एवं किसान सम्मिलित हुए बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ किसान नेता राजेंद्र प्रसाद ने की बैठक में एमएसपी की गारंटी करो किसान आंदोलन में किसानों पर हुए केस वापस लो बिहार में सरकारी मंडी पुनः बहाल करो किसानों का तमाम कर्ज माफ करो किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराओ फसलों का दाम निर्धारित करने का मानक शरम को बनाओ एक समान – शिक्षा प्रणाली लागू करो सरकारी संस्थानों के निजीकरण पर रोक लगाओ हर खेत को पानी तथा हर हाथ को काम दो किसान को मुफ्त खाद बीज इत्यादि उत्पादन के साधन उपलब्ध कराओ अंचल कार्यालयों में खेतों के ऑनलाइन परिमार्जन तथा दाखिल खारिज में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करो कृषि उत्पादन का मूल्य तय करने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारण कमेटी का गठन करो और उसमें किसान संगठनों के प्रतिनिधियों को भी शामिल करने की योजना बनाओ राष्ट्रीय किसान योजना का गठन करो आदि मुद्दों पर चर्चा की गई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि बड़े पूंजीपति पैसा लगा कर गोदामों में अनाज जमा कर रहे हैं वह बाद में महंगे दाम पर बेचेंगे किसान अपनी खराब आर्थिक स्थिति के कारण अनाज तुरंत बेच देने के लिए बाध्य होते हैं

महाघरना व प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए जिला स्तरीय बैठक की गई।  महाघरना व प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए जिला स्तरीय बैठक की गई।

बाजार में दाम के उठा पटक के कारण छोटे किसान बर्बाद हो रहे हैं मोदी सरकार इन छोटे किसानों को तबाह कर उन्हें मजदूर बनाने के लिए तीन कृषि कानून लाई थी उसकी मंशा है कि खेती पर बड़े पूजीपतियों का कब्जा हो जाए बड़े पूंजीपति से खेती को बचाने के लिए जरूरी है कि सभी राज्यों में बड़े पैमाने पर सरकारी मंडी खोलकर सरकार किसानों के उत्पाद को उचित मूल्य पर खरीदने की गारंटी करें बिहार में 2006 में ही सरकारी मंडियों को खत्म कर दिया गया था इसीलिए हमारे लिए यह लड़ाई और ज्यादा आवश्यक हो गया है न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग बाजार में पूंजीपतियों के कब्जे के खिलाफ एक महत्वपूर्ण लड़ाई है अंत में उपस्थित लोगों ने तमाम किसानों मजदूरों और प्रगतिशील बुद्धिजीवियों को इस एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का आवाहन किए। महाधरना एवं प्रदर्शन में 1000 आदमी जिला नालंदा से भाग लेगें। बैठक में प्रदेश के जिला संयोजक चंद्रशेखर प्रसाद जिला प्रवक्ता रामदेव चौधरी शहर संयोजक शाहनवाज जिला संयोजक जैनेंद्र कुमार सूर्य प्रताप कोहली मोहम्मद चॉद मोहम्मद जाहिद अंसारी अधिवक्ता इकबालू जफर महेंद्र प्रसाद रामनरेश प्रसाद दिनेश कुमार मोहन चौधरी शिवकुमार नंदन रामअवतार सिंह सकलदेव प्रसाद यादव विजयकांत सिन्हा अधिवक्ता अनिल क्रांति अधिवक्ता कल्याणी मोहम्मद असगर भारती दुखी दास रामकुमार गौरा दिलीप कुमार रंजीत सिंह प्रवीण कुमार आदि लोग शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments