अनुमंडल पदाधिकारी बिहार शरीफ के द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर नगर निगम परिसीमन से सम्बन्धित आपत्ति परिवाद का जांच कर किया गया निष्पादन नगर निगम बिहारशरीफ के वार्ड परिसीमन होने के पश्चात परिसीमन से संबंधित आपत्ति आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि दिनांक 11.05 .2022 निर्धारित थी। प्राप्त आपत्ति आवेदन की सुनवाई अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा की जा रही है एवं जहां भी संशोधन की आवश्यकता प्रतीत हो रही है वहां प्रखंड विकास पदाधिकारी बिहार शरीफ एवं अंचल अधिकारी बिहार शरीफ द्वारा पुनः जांच करा कर रिपोर्ट लिया जा रहा है जिसपर विचार कर त्रुटि निराकरण कर संशोधन पर निर्णय लिया जा रहा है।
इसी क्रम में कई परिवाद के निष्पादन हेतु स्थल भ्रमण भी किया जा रहा है। आज अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा स्वयं परिसीमन के संबंध मे वार्ड संख्या 35,37,40,41 एवं 42 से प्राप्त आपत्ति अभ्यावेदन की जांच की गई। परिवादी के उपस्थिति में जांच करते हुए परिवाद का निष्पादन कर परिसीमन को स्पष्ट किया गया। नगर निगम के परिसीमन से संबंधित कुल 97 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से सभी आपत्ति आवेदन का निष्पादन कर दिया गया है।निरीक्षण में प्रखंड विकास पदाधिकारी बिहार शरीफ,अंचल अधिकारी बिहार शरीफ तथा संबंधित क्षेत्र के राजस्व कर्मचारी भी उपस्थित थे।