निधी उत्तर प्रदेश में, रोहित झारखंड में तो आदित्य पश्चिम बंगाल में करेंगे बिहार का प्रतिनिधित्व केंद्रीय युवा एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा तीन चरणों में 7 दिवसीय राष्ट्रीय एकीकरण शिविर का आयोजन विभिन्न प्रदेशों में किया जा रहा है। तीनों ही शिविरों के लिए नालन्दा कॉलेज के एक-एक छात्रों का चयन बिहार के तरफ़ से किया गया है। बागपत, उत्तर प्रदेश में 21 मई से 27 मई तक आयोजित शिविर के लिए पूरे प्रदेश से 10 प्रतिभागियों का चयन किया गया है जिसमें नालन्दा कॉलेज की निधी कुमारी भी शामिल है। 25 मई से 31 मई तक मेदिनीपुर, पश्चिम बंगाल में होने वाले शिविर में बिहार के 10 प्रतिभागियों में नालन्दा कॉलेज से आदित्य रंजन का तो वहीं 19 मई से 25 मई तक आयोजित राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में बिहार के तरफ़ से रोहित कुमार तिवारी का चयन हुआ है। कॉलेज के एनएसएस पदाधिकारी डॉ बिनीत लाल ने सभी छात्रों के इस विशिष्ट शिविर में चयन पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा की सात दिवसीय राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में ये छात्र निश्चित रूप से बिहार का स्थान ऊपर रखने में अपना योगदान देंगे।
डॉ लाल ने कहा की प्रत्येक साल युवा एवं खेल मंत्रालय देश भर के चुनिंदा एनएसएस वोलनटियर्स का राष्ट्रीय एकीकरण शिविर लगाता है जिसमें प्रत्येक राज्य से प्रतिभागियों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम, शैक्षणिक कार्यक्रम, भाषण एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित कराए जाते हैं जिससे राष्ट्रीय एकीकरण को मजबूती दी जा सके। उन्होंने कहा की नालन्दा कॉलेज का एनएसएस लगातार कई कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के बीच में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहा है और इसीलिए इतनी विशिष्ट सूची में कॉलेज के तीन छात्रों का नाम शामिल है। प्राचार्य डॉ राम कृष्ण परमहंस ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा की ये छात्र कॉलेज एवं जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर ऊँचा करने में अपनी भूमिका निभाएँगे। उन्होंने कहा की ये जिले के लिए भी गौरव की बात है की राष्ट्रीय मंच पर बिहार का प्रतिनिधित्व करने का अवसर यहाँ के तीन छात्रों को मिला है। डॉ लाल ने बताया की शिविर हेतु छात्रों को कोई व्यय नहीं करना पड़ेगा एवं सभी तरह की सुविधाओं का ख़्याल सरकार और आयोजक संस्थान करेगी। इन छात्रों के चयन पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ मंजु कुमारी एवं सचिव डॉ रत्नेश अमन ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं हैं। चयनित प्रतिभागियों ने कॉलेज के प्रति आभार जताते हुए कहा की वे सभी पूरी निष्ठा और लगन से शिविर में हिस्सा लेकर प्रदेश का मान बढ़ाने का काम करेंगे।