एकंगरसराय(नालन्दा):-रविवार को प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय औंगारी के खेल मैदान में औंगारीधाम सूर्या क्रिकेट क्लब के तरफ से आयोजित क्रिकेट मैच का सुभारम्भ एकंगरसराय व्यापार मंडल अध्यक्ष सह प्रखंड जदयू कार्यकारी अध्यक्ष सुभाष कुमार सिन्हा एवं औंगारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार उर्फ चुन्नु ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।इस आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 16 टीम ने पंजीयन कराया है।रविवार को शुरुआती मैच माही इलेवन धनहर एवं औंगारीधाम सूर्या क्रिकेट क्लव के बीच खेला गया।टॉस दोनो टीम के बीच हुआ, जिसमें धनहर के टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।इस मौके पर राहुल कुमार, डिम्पल कुमार, रोहित कुमार, रविकांत कुमार, सुनिल कुमार, पवन कुमार, अनुज कुमार समेत दर्जनों खेल प्रेमी लोग मौजूद थे।
औंगारी में क्रिकेट मैच का शुभारंभ
0
110
RELATED ARTICLES
- Advertisment -