आदमी पार्टी के द्वारा बिहारशरीफ के सुभाष पार्क के समीप आप कार्यकर्ताओं ने रविवार को सदस्यता अभियान चलाया। जिसमे दर्जनों युवाओं ने अरविंद केजरीवाल के विचारधारा से प्रभावित होकर सदस्यता लिया। मौके पर मौजूद जिला प्रभारी शिव सत्य प्रभाकर ने कहा कि अब देश में सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस , भाजपा एवं अन्य पार्टियों को कोई टक्कर दे सकता है ,तो वो सिर्फ आम आदमी पार्टी है। उन्होंने कहा की पार्टी अगले लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तैयारी कर ली है। जिला प्रभारी शिव सत्य प्रभाकर ने तमाम लोगों कोआह्वान किया की आम आदमी पार्टी एक क्रांतिकारी ही नहीं, ईमानदार पार्टी है,जो भ्रष्टाचार और अत्याचार के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार है और पूरे देश को एक सही दिशा और दशा देनें के लिए आम आदमी पार्टी का मास्टर प्लान तैयार है। हम पूरे देश में क्रांतिकारी बदलाव करने के तैयारी में जुट गए है। इस अवसर पर जिला सह प्रभारी आशीष कुमार, जिला प्रबक्ता स्वधर्म कुमार, अनिल कुमार,साहिल सक्सेना, रंजन कुमार आदि लोग मौजूद थे।
आदमी पार्टी के द्वारा सदस्यता अभियान चलाया |
0
87
RELATED ARTICLES