नालन्दा कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग के सेवानिवृत्त प्रोफ़ेसर डॉ दुर्गा प्रसाद का देहांत 87 साल की अवस्था में उनके पैतृक गाँव में हो गया। 1960 में सेवा में आने के बाद 1980 में वे नालन्दा कॉलेज में पदस्थापित हुए थे। 37 साल के सेवा के बाद वे 1997 में सेवा से मुक्त हुए थे। शोक सभा का आयोजन नालन्दा कॉलेज शिक्षक संघ ने किया था। शिक्षक संघ के सचिव डॉ रत्नेश अमन ने उन्हें एक प्रतिभाशाली एवं लगनशील प्राध्यापक के रूप में बताया जिन्होंने पूरे सेवा काल में कॉलेज को बेहतर बनाने में लगे रहे। उन्होंने बताया कि शुरुआत में किसान कॉलेज से सेवा की शुरुआत करने के दौरान एनसीसी के पदाधिकारी के रूप में भी उन्होंने अपनी जिमनेवारी निभायी थी। प्राचार्य डॉ राम कृष्ण परमहंस ने उनके निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा की वे एक अच्छे शिक्षक के साथ साथ ज़िंदादिल इंसान थे जो छात्रों में प्रसिद्ध थे। विभाग में रहते हुए वे अनेकों कार्यक्रम कराए और सेवा काल के बाद भी विषय विशेषज्ञ के रूप उनकी एक अलग पहचान थी। शोक सभा में मौजूद शिक्षक प्रो आरपी कछवे, डॉ बिनीत लाल, डॉ उपेन मंडल, डॉ भावना, डॉ श्रवण कुमार समेत शिक्षकेत्तर कर्मचारीयों ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
कॉलेज के प्राध्यापक के देहांत पर शोक सभा
0
101
RELATED ARTICLES