बिहारशरीफ रहुई प्रखंड मोडा पचासा स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क के निकट होटल शंकर बसेरा में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के बैनर तले बैठक की गई बैठक में पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में बुद्धपुर्णिमा घम्मयात्रा झांकियां को सफल बनाने के उद्देश्य से बैठक की गई। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान ने की बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मध्य प्रदेश से चलकर बुद्धपूर्णिमा धम्मयात्रा झांकियां पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में बुद्ध पूर्णिमा के दिन धम्मयात्रा झांकियां के कार्यक्रम कर समापन होगी इस बुद्धपुर्णिमा धम्मयात्रा झांकियां में बौद्ध धर्म के अनुआई एवं भारत के भिन्न-भिन्न राज्यों से प्रतिनिधि भाग लेंगे एवं भारत के तमाम अंबेडकरवादी संगठन शामिल होंगे और बुद्धपुर्णिमा धम्मयात्रा झांकियां में शामिल होकर बौद्ध धम्म की दीक्षा लेकर घर वापसी करेंगे आगे नेताओं ने कहा कि पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में 16/5/2022 को बुद्धपूर्णिमा धम्मयात्रा झांकियां के कार्यक्रम में हजारों हजार की संख्या में नालंदा के तमाम बुद्धिजीवी न्याय पसंद लोग शामिल होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। बैठक में डॉ भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष सूरज प्रताप कोहली प्रदेश उपाध्यक्ष रामदेव चौधरी प्रदेश सचिव शाहनवाज मोहन चौधरी बटोर रविदास नंदलाल रविदास आदि लोग शामिल हुए।
बुद्धपूर्णिमा धम्मयात्रा झांकियां को सफल बनाने के लिए बैठक की गई। रामदेव चौधरी
0
144
RELATED ARTICLES