बिहार थाना क्षेत्र के कटरापर से मणिराम अखाड़ा जाने वाले रास्ते में बुधवार की शाम युवक की क्षत-विक्षत लाश मिली है। धारदार हथियार से उसका गर्दन काटा गया है। चेहरे व शरीर के अन्य हिस्सों को भी कई जगहों से काटा गया है। मृतक की पहचान पुरानी कचहरी-कटरापर मोहल्ला निवासी दीनानाथ प्रसाद के 24 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार के रूप में की गयी है। वह मिठाई की दुकान चलाता था। परिजन ने बताया कि शाम को उन्हें सूचना मिली कि धारदार हथियार से हमला कर बिट्टू को फेंक दिया गया है। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। परिजन का आरोप है कि पुलिस के पहुंचने तक उसकी सांस चल रही थी। पुलिसवाले अस्पताल ले जाने की बजाय उसे लाठी से ठोककर देख रहे थे, इसी दौरान उसकी मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी समेत कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के समीप लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। लेकिन घटना का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है। वहीं कुछ लोगों के द्वारा घटना को लेकर सांप्रदायिक की बात कह अफवाह फैलाने की कोशिश की गई। जिसे लेकर सदर एसडीओ कुमार अनुराग ने लॉगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की
सदर एसडीओ कुमार अनुराग ने लॉगों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की
0
109
RELATED ARTICLES