Sunday, December 22, 2024
Homeक्राइमनालंदा जिला में नहीं रुक रहा है हत्या की घटना।रामदेव चौधरी

नालंदा जिला में नहीं रुक रहा है हत्या की घटना।रामदेव चौधरी

फुटपाथ विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष एवं संयुक्त किसान मोर्चा के जिला प्रवक्ता रामदेव चौधरी ने निंदा करते हुए ब्यान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जिला नालंदा में अपराधियों का मनोबल इतना ऊंचा हो गया है कि दिन पर प्रतिदिन हत्याएं कर रही है और सरकार एवं नालंदा जिला के प्रशासन मुक दर्शक बनकर ये सब घटनाएं देख रही है रोकने के बजाय पल्ला झाड़ रहे हैं कल शाम जिला मुख्यालय के बिहार शरीफ बिहार थाना के अंतर्गत अखाड़ा के पास चाणक्य मैरेज हॉल के निकट बिहारशरीफ के लहेरी थाना के अंतर्गत कटरा पर के निवासी बिट्टू कुमार पिता दीना प्रसाद के 28 वर्षीय पुत्र को अपराधियों द्वारा धारदार हथियार से गर्दन रेत कर मौत के घाट उतार दिया पिछले(बीती) दिन दूसरी ओर वेन प्रखंड के बेन थाना के अंतर्गत दूल्हे के ममेरे भाई को जयमाला होने के क्रम में फेन स्प्रे करने के विरोध में वधू पक्ष की ओर से बांस बलों से पीटकर हत्या कर दी गई पुलिस अभी तक जांच में जुटी हुई है हम बिहार सरकार एवं नालंदा जिला प्रशासन से मांग करते हैं इन घटनाओं को न्यायिक जांच करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी हो और स्पीड ट्रायल के अंतर्गत फांसी की सजा मिले हम इस मुसीबत की घड़ी में मृतक के परिवार के साथ खड़े हैं साथ ही सरकार से मांग करते हैं कि इन घटनाओं के मृतक के परिवार को जो भी सहायता हो वह सरकार की ओर से मिलनी चाहिए।मृतक के परिवार को ₹5000000 एवं एक परिवार को सरकारी नौकरी मिले। इन घटनाओं की निंदा की जाए वह भी कम है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments