Sunday, December 22, 2024
Homeअवार्डसिपाही से सूबेदार मेजर तक के सफर तय किये बाबूलाल मल्ही|

सिपाही से सूबेदार मेजर तक के सफर तय किये बाबूलाल मल्ही|

38 बिहार बटालियन एनसीसी बिहार शरीफ के सूबेदार मेजर बाबूलाल मल्ही आज सेवानिवृत्त हो गए बटालियन परिसर में भव्य विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी गई 32 साल भारतीय सेना में बहादुरी एवं कर्मठता से अपनी भारत मां के सेवा करने वाले सूबेदार बाबूलाल मल्ही सिपाही से सूबेदार मेजर तक का सफर बड़ी ही संजीदगी से तय किए ऐसे बहुत कम लोग होते हैं जो सिपाही से सूबेदार मेजर तक का सफर तय करते हैं 5 बिहार बटालियन बिहार रेजिमेंट के सूबेदार बाबूलाल मल्ही को कई अवार्ड से नवाजा जा चुका है सेवनिर्वित के आखिरी 4 साल एनसीसी में हमारे युवाओं को प्रशिक्षण देने का दायित्व सौंपा गया था इस में भी महानिदेशक एकोमोडेशन अवार्ड से इन्हें सम्मानित किया गया।सिपाही से सूबेदार मेजर तक के सफर तय किये बाबूलाल मल्ही|

38 बिहार बटालियन के कमांडिंग अफसर कर्नल राजीव बंसल ने कहा सूबेदार मेजर बाबूलाल मल्ही काफी कर्मठ और सूझबूझ वाले अधिकारी हैं और बटालियन को इन्होंने काफी अनुशासित रखा है एनसीसी अफसरों और कैडेटों के बीच यह काफी लोकप्रिय हैं मूलता झारखंड के लोहरदगा के रहने वाले सूबेदार मेजर बाबूलाल मल्ही अपने 32 वर्षों के सेवा के दौरान कई जगह इन्हें भेजा गया इन्हें विदेश में साउथ अफ्रीका भी भेजा गया था विदाई समारोह में सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉक्टर शशिकांत कुमार टोनी ने भी सूबेदार मेजर बाबूलाल मल्ही के कार्यकलापों की प्रशंसा करते हुए कहा कि क्या काफी टेक्निकल इंसान थे और कौन काम किन से करवाना है और कैसे होगा इसमें यह महारत हासिल किए हुए थे अपने कलीग्स सिविल स्टॉप और अधिकारियों के बीच हमेशा संबंध में स्थापित किए हुए थे सिपाही से सूबेदार मेजर तक के सफर तय किये बाबूलाल मल्ही|

सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी बिहार शरीफ के एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉक्टर शशिकांत कुमार सोनी ने अपने कॉलेज की ओर से अंग वस्त्र बुके प्रतीक चिन्ह डायरी और पेन भेंट कर उन्हें विदाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर सूबेदार धर्मेंद्र भारद्वाज ,सूबेदास धनंजय कुमार सूबेदार डी वी राना, हवलदार महेंद्र कुमार बुड्ढा हवलदार संजीव कुमार हवालदार महादेव कुमार, हवलदार थमन गुरुंग हवलदार रामजली लिपिक विजय शंकर प्रसाद सचिन कुमार टुनटुन कुमार पूर्व सीनियर अंडर ऑफिसर बलवीर कुमार रवि कुमार अमित कुमार अधिवक्ता आदि लोग उपस्थित होकर उनके सुख में जीवन की कामना की अंत में सूबेदार मेजर बाबूलाल मल्ही ने कहा कि इस ज्ञान की भूमि नालंदा में हमें काम करने का मौका प्राप्त हुआ मैं अपने आप को काफी भाग्यशाली मानता हूं यहां के लोग यहां के छात्र नौजवान शिक्षक बड़े अच्छे संस्कारी और विचार बान है आने वाले दिनों में नालंदा फिर विश्व गुरु की राह पर रहेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments