Monday, December 23, 2024
Homeदुर्घटनारहई थाना क्षेत्र इलाके के डीहरा गांव में भीषण सड़क हादसे दो...

रहई थाना क्षेत्र इलाके के डीहरा गांव में भीषण सड़क हादसे दो की दर्दनाक मौत

रहई थाना क्षेत्र इलाके के डीहरा गांव में भीषण सड़क हादसे दो की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर हो गयी। रहुई थाना क्षेत्र डीहरा SH28 का है। घटना से नाराज़ ग्रामीणों ने सरमेरा बिहटा स्टेट हाई वे सड़क किया जाम कर जमकर बबाल किया। सूमो गाड़ी ने स्कूटी सवार 3 लोगों को कुचला जिसमे दो की मौक़े पर हुई मौत, एक ज़ख़्मी इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है। गुस्साए लोगों ने ग्रामीण से कहासुनी के बाद हंगामा करते हुए पुलिस टीम पर हमला कर दिया।इस हमले में रहुई थाना में पदस्थापित में जे एसआई मणिभूषण सिंह चोटिल हो गए।वही परिजनों ने सूमो गाड़ी को भी पुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।

रहई थाना क्षेत्र इलाके के डीहरा गांव में भीषण सड़क हादसे दो की दर्दनाक मौत  रहई थाना क्षेत्र इलाके के डीहरा गांव में भीषण सड़क हादसे दो की दर्दनाक मौत  रहई थाना क्षेत्र इलाके के डीहरा गांव में भीषण सड़क हादसे दो की दर्दनाक मौत

मौक़े पर आक्रोशित परिजन प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए इंसाफ़ की गुहार व मुआवज़े की मांग कर रहे हैं।बताया जाता है यह शादी समारोह में शामिल होने आये हुए किसी काम को लेकर सभी डीहरा गांव से मादाचक जा रहे थे तभी यह सड़क हादसा हुआ। सूमो चालक को बचाने की वजह से JSI मणिभूषण सिंह मॉब के ऊपर परिजनों ने हमला कर दिया।अगर पुलिस समय रहते घटनास्थल पर नही पहुचती तो शायद लीनचिंग की घटना से हो सकती थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments