फुटपाथ विक्रेता संघ के जिला अध्यक्ष एवं संयुक्त किसान मोर्चा के जिला प्रवक्ता रामदेव चौधरी ने ब्यान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री के गृह जिला में आए दिन हत्या की घटना घट रही है सरकार एवं जिला प्रशासन रोक पाने में नाकाम है।आज पावापुरी थाना के अंतर्गत बकरा गांव में पूर्व जिला परिषद के पुत्र इंद्रजीत कुमार को अपराधियों द्वारा 11:00 बजे हत्या कर दी गई मुख्यमंत्री अपना ही जिला संभालने में नाकाम साबित हो रहे हैं जिससे अपराधियों का इतना मनोबल बढ़ गया है कि आए दिन हत्या बलात्कार अपहरण लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और बेखौफ अपराधी छुटा साड की तरह घूम रहें हैं।हम सरकार से मांग करते हैं की हत्यारे की गिरफ्तारी जल्द से जल्द हो और स्पीड ट्रायल के तहत उसकी सजा हो मृतका के परिवार को जो भी सहायता है वह मिलनी चाहिए मृतका के परिवार को 50 लाख रुपैया एवं एक परिवार को सरकारी नौकरी मिले।हम इस दुख की घड़ी में मृतका के परिवार के साथ खड़े हैं।
आए दिन गृह जिला में हत्या की घटना हो रही है-रामदेव चौधरी
0
86
RELATED ARTICLES