आज नालंदा ज़िला कांग्रेस कार्यालय में युवा कांग्रेस द्वरा आयोजित यंग इंडिया बोल कार्यक्रम का प्रेस कनफ़्रेस रखा गया जिसमें भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने बताया के यंग इंडिया बोल कार्यक्रम युवाओं की आवाज़ है समाज के हर वो व्यक्ति जिसकी आवाज़ सरकार तक नही पहुँच पाती है जो बोलना तो जानते है पर उन्हें मंच नही मिल पाता है युवा कांग्रेस ऐसे लोगों के लिए यंग इंडिया बोल कार्यक्रम का आयोजन क्या है
जिसमें हर ज़िला से 5 प्रवक्ता नियुक्त होगे और प्रदेश में 10 प्रवक्ता नियुक्त होगे और इनकी आवाज़ की गूंज राष्ट्रीय स्तर तक गूंजेगी !! इस मौक़े पर बिहार युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गुंजन पटेल ने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता को संभोदित कर मार्गदर्शन दिया के कैसे युवा कांग्रेस ज़िला में मज़बूती से खड़ी हो इस मौक़े पर नालंदा ज़िला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस सैयद शाहम हसनैन ,विकास झा,निशांत कुमार, फ़वाद अंसारी,कमर मुज़फर, हाफ़िज़ महताब आलम, दीपक पटेल, विवेक समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे!!!