Monday, December 23, 2024
Homeअस्पतालसमारोह से लौटते वक्त ट्रक और जीप में सीधी टक्कर एक की...

समारोह से लौटते वक्त ट्रक और जीप में सीधी टक्कर एक की मौत कई घायल

घटना बिंद थाना क्षेत्र फोरलेन की है तिलक समारोह से वापस लौटने के दौरान की है। ट्रक और जीप की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें एक की मौत हो गई। वहीं कई लोग ज़ख़्मी बताए जा रहे। सभी घायलों को हायर सेंटर रेफ़र किया गया है। सड़क हादसे में एक की जान चली गई है। वहीं कई ज़ख़्मी हायर सेंटर में इलाजरत हैं। सरमेरा थाना क्षेत्र के पोज गांव से तिलक देने के लिए परवलपुर थाना क्षेत्र के मई गांव जाने के दौरान हुआ हादसा। तिलक समारोह से लौटने के क्रम में बिंद थाना क्षेत्र के फोरलेन मोड़ पर सामने से आ रही तीव्र गति की जीप ने टक्कर मार दी। इस घटना में घटनास्थल पर ही एक की मौत हो गई। जबकि 12 लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। वहीं ,मृतक की पहचान पटना ज़िला के बेलछी थाना क्षेत्र के छौरिया गांव निवासी संतु पंडित स्व. बैजनाथ पंडित 45 वर्ष के रूप में की गई है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments