आज दिनांक 4 मई को गायत्री शक्तिपीठ सो सराय 17 नंबर लघु सिंचाई विभाग के प्रांगण में 6 से 9 मई तक निर्धारित 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ को सफल बनाने हेतु एक समीक्षात्मक गोष्टी का आयोजन किया गया जिसका अध्यक्षता एक समिति के अध्यक्ष ने किया गोष्टी में यज्ञशाला एवं कुंड निर्माण के साथ-साथ प्रचार-प्रसार पर विशेष चर्चा परिचर्चा हुई गोष्ठी में कलश शोभा यात्रा की तैयारी पर भी विशेष चर्चा की किया गया कलश शोभा यात्रा को सफल बनाने हेतु जिम्मेदारियां बांटी गई कुंड का निर्धारण डोईया ग्राम की महिला मंडल की बहने एवं 17 नंबर की बहनों ने मिलकर किया
जिसका लिपाई पुताई आज समाप्त हो गई कलश शोभायात्रा 6 मई को प्रातः 5:00 बजे से प्रारंभ होगी इसे सफल बनाने के लिए शांतिकुंज के प्रज्ञा परिजनों की टोली 6 मई को प्रात पहुंचेगी गोष्ठी में सारे कार्यों की समीक्षा किया गया मंदिर की पुताई कुंड की कलश की रंगाई पुताई साफ-सफाई सारे की व्यवस्था की गई गोष्ठी में रविंद्र वर्मा अयोध्या प्रसाद अजय सिंह सुनील बबलू सतेन्र्द श्याम सुंदरी गोपाल अरुण रेनू ललिता नीतू सुबोध साधना देवानंद कुणाल जी के साथ साथ सैकड़ों लोग उपस्थित थे