डेब्यू स्टार वीर सिंह की बहु प्रतीक्षित फिल्म “यमदूत” का फर्स्ट लुक आज आउट किया गया है। निर्देशक सुनील चालक द्वारा निर्देशित फिल्म “यमदूत”, जिसका निर्माण राजलक्ष्मी फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। बतौर मुख्य अभिनेता फिल्म में डेब्यू कर रहे वीर सिंह ने जबरदस्त काम किया है उनकी अदाकारी और एक्शन भोजपुरी सिनेमा की दुनिया में एक नया छाप छोड़ने वाली है। वीर सिंह के साथ खूबसूरत अभिनेत्री अमृता पांडे ने जबरदस्त अभिनय किया यानी वीर सिंह अमृता पाण्डेय लाजवाब केमेस्ट्री है जिसकी वजह से फिल्म में रोमांस का तड़का भी बखूबी देखने को मिलेगा। बात पोस्टर और टाइटल की करे तो पोस्टर और फिल्म के टाइटल “यमदूत” से ही पता चलता है कि फिल्म पूरी तरह से एक्शन पैक्ड होगी। फिल्म की कहानी बहुत ही हर्टटचिंग है जिसमे भावनात्मक रिश्तो के तार बहुत ही बारीकी से बुने गए है,
एक एक्शन हीरो के लाइफ में इमोशन अपनी पत्नी के लिए और अपने बच्चे के लिए कितना मायने रखता है, वो फिल्म देख कर ही महसूश किया जा सकता है। फ़िल्म का निर्देशन इतना मजबूत है कि “यमदूत” अब तक की बेहतरीन फिल्मो में से एक होने वाली है। फ़िल्म का निर्माण राज लक्ष्मी फिल्म्स के बैनर तले हुआ है जिसके निर्माता विनोद कुमार व विरेन्द्र कुमार है और निर्देशक सुनील चालक है। फ़िल्म में वीर सिंह और अमृता पाण्डेय के साथ अन्य मुख्य कलाकार सुशील सिंह, जावेद हैदर, ब्रजेश त्रिपाठी, आकांक्षा दुबे, अवंतिका यादव, शिवानी यादव आदि ने अपने अभिनय से फिल्म में जान डाल दिया है। फिल्म की शूटिंग मुंबई और झारखण्ड के रांची शहर के बेहद ही खूबसूरत जगहों पर किया गया है।बहुत जल्द फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज किया जायेगा। इस फिल्म के लेखक और सहायक निर्देशक संदीप स्वरांश है और छायांकन किया है आदित्य मेहर ने। फ़िल्म के प्रचारक सोनू यादव एडिफ्लोर है और संगीतकार छोटू यादव है।एक्शन दिया है दक्षिण फिल्म जगत के मशहूर मारधाड़ निर्देशक देवराज अन्ना ने तथा नृत्य निर्देशक के तौर पर राजू दास और राजू तिर्की ने।