बिहारशरीफ, 3 मई 2022 : स्थानीय बबुरबन्ना वार्ड नम्बर 02 आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 207 पर कोविड 19 के बूस्टर डोज का टीकाकरण एक विशेष अभियान के तहत किया गया। एएनएम प्रियतमा कुमारी, आंगनवाड़ी सेविका रेणु कुमारी, डॉक्टर रौशन कुमार, नीतीश कुमार, चन्द्रशेखर रजक और समाज सेविका सविता बिहारी का उल्लेखनीय योगदान रहा।मौके पर एएनएम प्रियतमा कुमारी ने बताया कि तीसरा बूस्टर डोज लेना सभी के लिये आवश्यक है। दूसरा डोज लेने के नौ महीने के अंतराल पर यह टीका लगेगा। उन्होंने बताया कि अधिकांश फट लाइन वर्कर्स को यह टीका पड़ गया है। उन्होंने कोरोना से पूरी तरह निजात के लिये सोसल डिस्टेंस को मैन्टेन करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि जो भी उम्रदराज लाभुक केंद्र पर किसी कारण वश नही आ पाये, पीएचसी बिहारशरीफ सदर में कार्यावधि के दौरान टीका ले सकते है। उन्होंने कहा कि लाभुक को आधार कार्ड और मोबाइल नम्बर रखना अनिवार्य है। उन्होंने लाभुकों से हर हाल में मास्क का उपयोग करने की सलाह दी। बूस्टर टीकाकरण को लेकर युवाओं और बुजुगों में उत्साह देखा गया। बूस्टर डोज के अलावे इस केंद्र पर 12 वर्ष से अधिक उम्र वाले युवकों को टीकाकरण किया गया।
बबुरबन्ना निवासी सविता बिहारी ने कहा कि कोविड 19 टीका का साइड इफेक्ट नहीं है। अन्य टीकों की तरह बस हल्का बुखार आ सकता है, घबराना नहीं है हमें स्वस्थ समाज के लिए टीकाकरण करवाना चाहिए। फिलहाल इस महामारी का एक ही इलाज वैक्सीनेशन है। हम सभी को इस अभियान में साथ देना चाहिए।समाजसेवी राकेश बिहारी शर्मा ने कहा कि टीकाकरण करवाकर ही परिवार और समाज सुरक्षित रह सकता है। लोगों को अफवाह में नहीं पड़ना चाहिए। खुद के साथ अन्य लोगों को भी टीका लेने के लिए कहें। इस विपदा से निपटने का यही उपाय है।स्थानीय कई समाज सेवियों के समझाने का लोगों पर सकारात्मक असर पड़ रहा है। सुबह से ही आंगनबाड़ी केंद्र 207 पर टीका लेने के लिए लोगों की कतार देखी गई।इस दौरान रंजन कुमार, रोहित राज, सुरेन्द्र प्रसाद शर्मा, राजदेव पासवान, शुरूचि कुमारी, रुचि कुमारी, शुभम कुमार, सुप्रिया कुमारी, राजनन्दनी कुमारी, नितिन कुमार, सन्नी कुमार, नेहा कुमारी ने अपने टीका लिया और कई लोगों को भी टीका लगवाने में सहयोग किया।