सिलाव प्रखंड के कपटिया गांव ब्रह्मस्थान में संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक की गई बैठक में पटना के गांधी मैदान में किसान महापंचायत को सफल बनाने एमएसपी पर कानून बनाने किसान पर से झूठे मुकदमे वापस लेने कर्ज माफ करने मुफ्त बिजली देने बिहार में बंद पड़े मंडियों को पुनः चालू करने आदि मुद्दों पर चर्चा की गई बैठक की अध्यक्षता रामलखन प्रसाद भूत पूर्व मुखिया ने की बैठक को संचालित रामअवतार सिंह ने की बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा की किसानों द्वारा उत्पन्न के सामानों का उनको दाम लगाने का हक प्राप्त नहीं है पांच राज्यों का चुनाव के मद्देनजर देखते हुए केंद्र सरकार ने संयुक्त किसान मोर्चा से वादा किए थे कि चुनाव के उपरांत ही किसान संगठनों को लेकर एक कमेटी गठित की जाएगी
जिसमें एमएसपी पर कानून बनाने आंदोलन के क्रम में किसानों पर से झूठे मुकदमे वापस लेने कर्ज माफ करने मुफ्त बिजली देने आदि मुद्दों पर कमेटी गठित करने का वादा किए थे लेकिन केंद्र सरकार की ढुलमुल रवैया के कारण पांच राज्यों का चुनाव संपन्न हो गया सरकारे बन गई लेकिन अभी तक केंद्र सरकार द्वारा किसान प्रतिनिधियों को लेकर कमेटी नहीं गठित की गई और ना ही एमएसपी पर कानून का तमा पहनाया गया तथा किसानों पर से झूठे मुकदमे वापस लिए गए बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा के प्रदेश संयोजक चंद्रशेखर प्रसाद जिला प्रवक्ता रामदेव चौधरी शहर संयोजक शाहनवाज किसान नेता महेंद्र प्रसाद शिव कुमार मंडल उमराव प्रसाद निर्मल रामाश्रय पासवान सूर्य भूषण प्रसाद कैलाश प्रसाद परमेश्वर प्रसाद देवेंद्र प्रसाद अभय कुमार सुरेश भन्ते अनिल पासवान राजेंद्र प्रसाद प्रोफेसर शिवकुमार यादव नंदलाल सुरेश प्रसाद आदि लोग शामिल हुए