राजगीर:- आज सोमवार को नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच की मासिक बैठक किला मैदान स्थित सब्जी मंडी के प्रांगण में हुई जिसकी अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष रमेश कुमार पान ने किया। इस अवसर पर मंच के संरक्षक उमराव प्रसाद निर्मल ने कहा कि नगर विक्रय समिति की बैठक नगर परिषद राजगीर के द्वारा तो किया गया लेकिन उस बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार आज तक नगर परिषद कुछ नहीं कर रहा है, इसके लिए हमलोग को माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जनता दरवाजा में मिलकर इनकी सूचना देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते नगर परिषद के कर्मी फुटपाथ वेंडरों के लिए बनाए गए राष्ट्रीय नीति को पालन नहीं करते हैं तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा।
इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष रमेश कुमार पान ने कहा कि संगठन में वह ताकत है जिससे कि कोई भी काम कठिन नहीं है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने कहा था शिक्षित बनो संगठित हो और संघर्ष करो । हमें सबसे पहले हमारे लिए बनाए गए पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 को पढ़ना है और उसमें निहित 3.3 धारा को हमेशा याद रखना है। जिससे कि वेंडरों का कल्याण संभव हो सकेगा। मौके पर मंच का संचालन मनोज यादव ने किया। इस अवसर पर बस स्टैंड जॉन के सरोज देवी, मंजू देवी, बाजार जोन के मदन बनारसी, पप्पू कुमार, अरुण कुमार, अवधेश यादव, झुलापर जोन के नागेंद्र कुमार, वीरायतन जोन के रेखा देवी, कुंड जॉन के शंकर कुमार, राघो देवी, विजय यादव ,सुरेंद्र कुमार, ने भी अपने अपने विचार रखे। इस अवसर पर सभी दुकानदारों ने अपना अपना दुकान बंद रखा।
मौके पर चंदन कुमार,नीरज कुमार, कुंदन कुमार, धीरज कुमार, चिंता देवी , सीता देवी, सहित सैकड़ों की संख्या में दुकानदार उपस्थित थे।