अखिल भारतीय विधार्थी परिषद राजगीर इकाई के द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए पंछियों के लिए वृक्षो पर मिट्टी के पात्र में बांध कर उसमे दाना -पानी की व्यवस्था की गई ।अखिल भारतीय विधार्थी परिषद पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय मीडिया संयोजक कुमार शानु जी ने बताया कि इस गर्मी में हम अपना और परिवार का ख्याल रखते हैं उसी तरह पशु-पंक्षियों का भी रखना चाहिए । नगर मंत्री ने इस कार्यक्रम के लिए सभी कार्यकर्ताओं को विशेष धन्यवाद और आभार व्यक्त किया की वो हमारे साथ
इस अविस्मरणीय पल में मौजूद हमारे साथ नगर सह मंत्री शुभम कुमार, सत्यं कुमार,मुकेश कुमार, एस एफ डी प्रमुख सौरव कुमार, सिकंदर कुमार, ऋत्विक कुमार, रौशन गोपाल पटेल संघ के कार्यकर्ता आदि मौजूद थे। दाना और पानी का इंतजाम स्थानीय गढ़ महादेव मंदिर परिसर में मिट्टी के पात्र में वृक्ष पर बांध कर किया गया। विद्यार्थी परिषद की राजगीर इकाई की नगर मंत्री मनोरमा रानी ने बताया कि अपने लिए तो सभी जीते हैं पर पशु पंछियों के लिए भी हमें ही विचार करना है। हमारे कर्मवीर, लगनशील कार्यकर्ता लोगों को मेरा नमन है। वो समर्पित भाव से संगठन के लिये काम कर रहे हैं। माता रानी उनके जीवन में हर खुशी दें।