सभ्य समाज बनाने के लिए बाल विवाह,बाल शोषण एवं बाल श्रम की रोकथाम हेतु खेल प्रतियोगिता एवं रैली का आयोजन-हरनौत : नालंदा जिला के हरनौत प्रखंड अंतर्गत गोनवां+पोआरी उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र ,छात्राओं द्वारा उड़ान परियोजना के तहत सेव द चिल्ड्रन/यूनीसेफ के सहयोग से आयोजनकर्ता प्रखंड समन्वयक सुधा कुमारी ,राज अंकुश शर्मा एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री अनिल कुमार की अध्यक्षता में बाल विवाह एवं बाल श्रम जैसी कुरीतियों को जड़ से मिटाने के लिए समाज के नई पीढ़ियों में बदलाव लाने के लिए किशोरी, किशोर, विद्यालय के बच्चे, शिक्षक,प्रशिक्षु शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता अन्य लोगों के सहयोग से – धीमी साईकिल रेस,दौड़,निबंध, शब्दों का श्रुतिलेखन व नाटक प्रतियोगिता किया गया जिसमें प्रथम ,द्वितीय, और तृतीय अब्बल प्रतिभागियों को सेव द चिल्ड्रेन की और से पुरस्कृत किया गया।
पुरस्कार पाकर बच्चों खुशी का ठिकाना न रहा और इस तरह प्रतियोगिता की मांग की गई कि एक वर्ष में कम से कमाडो बार प्रतियोगिता कराया जाय तथा बच्चों एवं शिक्षकों के सहयोग से रैली का आयोजन किया गया ताकि निम्न तबके के लोगों तक यह संदेश पहुंच सके। बच्चों ने पूरे दम के साथ नारा बुलन्द आवाज में लगाते हुए कहा -हमलोगों ने ठाना है।बाल विवाह मिटाना है।
बेटी हूँ तो गम नहीं। हम किसी से कम नहीं।।, बेटी हूँ तो क्या गम है। हमें आसमान छूने का दम है।। इत्यादि संदेश को बच्चों – बच्चियों द्वारा फैलाते हुए जागरूकता की पहल की गई ।इस मौके पर शिक्षक रानी सिन्हा,अंजू कुमारी,नन्द किशोर कुमार,पंकज कुमार, अर्जून कुमार साह, निशा कुमार, बेबी कुमारी एवं सभी बच्चे इत्यादि की सफल भागीदरी रही।