नालंदा में दस दिनों तक चलने वाले मखदूम-ए-जहां हज़रत शेख शर्फ़उद्दीन अहमद यहिया मनेरी के 660 वां उर्स मेला का आयोजन 4 मई से संभावित है। इस आयोजन के अवसर पर विधि व्यवस्था एवं अन्य तरह की व्यवस्थाओं को लेकर स्थानीय खानकाह मुअज्जम में आज डीएम की अध्यक्षता में बैठक की गई।
मेले के आयोजन के पूर्व एवं आयोजन अवधि में साफ सफाई के लिए विशेष व्यवस्था, पेयजल, यातायात, बिजली, से संबंधित सभी अधिकारियों एवं विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। मेले में तीन स्थलों पर मेडिकल टीम की भी प्रतिनिधि की जाएगी। व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुरुष/महिला पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सूफी संत मखदूम शेख के मज़ार पर चादर पोशी की तथा जिला के लिए अमन चैन की दुआ की.