आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर नालंदा में 18 से 22 अप्रैल के बीच स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज बिहार शरीफ प्रखंड क्षेत्र के वासियों के लिए शहर के आईएमए हॉल में आयुष्मान भारत ब्लॉक स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में मरीजों का इलाज मेले में मौजूद डॉक्टरों के द्वारा किया गया। स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ स्थानीय विधायक डॉ सुनील कुमार ने किया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहें। नगर विधायक ने कहा कि आज आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सदर अस्पताल बिहारशरीफ के द्वारा स्वास्थ्य मेला का आयोजन आईएमए हॉल में लगाया गया है।
इस तरह के स्वास्थ्य मेले के आयोजन से हमारे शहर वासियों और जिले वासियों को काफी लाभ मिलेगा। और लोगों में जागरूकता भी आएगी। इस तरह के मेले का आयोजन कई वर्षों पूर्व मै भी लगाया करता था। पटना से साथी डॉक्टर बुलाकर इसी आईएमए के भवन में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया करता था। अब तो सरकारी सुविधाएं भी काफी बढ़ गई है और उसमें आजादी के 75 वे साल में अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जो मेला लगाया गया है। वह काफी सराहनीय है और सभी चिकित्सक बंधुओं को मैं शुभकामनाएं देता हूं। इस मेले में बीमारियों से सम्बंधित कुल 16 स्टॉल लगाए गए हैं जहां पर बीमारियों के उपचार एवं संबंधित बीमारियों से निजात पाने के लिए सलाह के बाद मुफ्त में मरीजों को दवाइयां भी दी जा रही है। इसके अलावे आयुष्मान भारत कार्ड बनाने का भी कार्य मेले में किया जा रहा है।