बिहार थाना क्षेत्र के सकुनत मोहल्ला में मंगलवार की देर शाम बदमाशों ने वर्चस्व विवाद में युवक को गोली मार दी। जख्मी मोहम्मद हसी अहमद के 25 वर्षीय पुत्र मोहम्मद फैज को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी को बेहतर इलाज के लिए विम्स रेफर कर दिया गया। गोली का छर्रा युवक के पैर में लगा है। परिजनों ने बताया कि युवक देर शाम दुकान बंद कर घर लौट रहा था। उसी दौरान पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने गोलीबारी कर दी। फायरिंग से मोहल्ले में दहशत फैल गई। उसी दौरान गोली लगने से युवक जख्मी हो गया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। आपसी विवाद में घटना प्रतीत हो रहा है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सकुनत मोहल्ला में देर शाम बदमाशों ने वर्चस्व विवाद में युवक को गोली मार दी।
0
91
RELATED ARTICLES