Saturday, September 21, 2024
Homeजन्मोत्सवजदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री उपेंद्र कुमार विभूति जी...

जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री उपेंद्र कुमार विभूति जी तेली उप

जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री उपेंद्र कुमार विभूति जी तेली उप जाति से आते हैं जिसे लोग साहू समाज भी कहते हैं व्यावसायिक समाज में सबसे अधिक तेली कानू माहुरी स्वर्णकार हलवाई बड़ही ठठेरा जैसे कई उपजातियां इसमें शामिल है उपेंद्र कुमार विभूति के द्वारा 24 अप्रैल 2022 को भामाशाह जयंती समारोह का आयोजन राजगीर कन्वेंशन हॉल में मनाया जा रहा है इसकी घोषणा फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पेपर के माध्यम से 4 महीना पहले कर दिया गया था साथ ही साथ दो महीना पहले राजगीर इंटरनेशनल कन्वेंशन हॉल को भी बुक करा लिया गया था और साथ ही साथ जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार के इस्पात मंत्री माननीय श्री रामचंद्र प्रसाद सिंह जी का एवं समाज के कई विधायक एवं समाजसेवियों का समय 3 महीना पहले ले लिया गया था और पूरे बिहार प्रदेश का दौरा भी जनवरी माह से ही चालू कर दिया गया था इसके बावजूद जदयू के विधान पार्षद श्री लल्लन सराफ जी के द्वारा 24 अप्रैल को पटना प्रदेश कार्यालय में भी भामाशाह जयंती का आयोजन का घोषणा 3 दिन पहले कर दिया गया लल्लन सराफ जी मारवाड़ी जाति से आते हैं जिनकी संख्या पूरे बिहार प्रदेश में एक बटा दो परसेंट से भी कम है ऐसे में पूरे समाज में चर्चा का विषय बना हुआ है पार्टी के अंदर वैश्य समाज को कमजोर करने के लिए और वैश्य समाज को उपेक्षित करने के लिए गुटबाजी करवा रहे हैं और साजिशपूर्वक 24 अप्रैल को जयंती समारोह रखा गया हैं और यह चाहते हैं कि वैश्य समाज के लोग आपस में लड़ते रहे जिससे उनका विधान परिषद का सीट आगे भी सुरक्षित रहे यही कारण से वह घबराए हुए हैं क्योंकि राजगीर में 23 अप्रैल शाम से ही बिहार प्रदेश ही नहीं प्रदेश के बाहर से भी बहुत सारे साथी आना आरंभ कर देंगे।
प्रदेश जद यू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश सचिव संजीव कुमार बब्लू ने कहा कि भामाशाह में सभी वर्गों की आस्था है लेकिन उनके नाम पर पूर्व से तय कार्यक्रम को डिरेल करने का प्रयास न तो दलहित में है न समाज हित में। ऐसी मानसिकता नीतीश कुमार के प्रति अति पिछड़ों की सहानुभूति व विकास के एजेंडे पर प्रहार है। बावजूद इसके भामाशाह की जयंती बुद्ध की धरती राजगीर में भव्य तरीके से मनाई जाएगी अंत में श्री संजीव कुमार बब्लू ने कहा कि जयंती समारोह में राज्य ही नहीं देश भर के व्यवसायिक वर्ग की बड़ी भागीदारी रहेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments