बिहार विधान परिषद चुनाव के 24 सीटों पर मतगणना खत्म हो चुकी है। नालंदा के एमएलसी पद के लिए 5 प्रत्याशियों का फैसला आज हो गया। सभी प्रत्याशियों को पछाड़ते हुए लगातार तीसरी बार एमएलसी पद पर रीना देवी का कब्जा बरकरार रहा है। जबकि दूसरे स्थान पर लोजपा व तीसरे स्थान पर राजद के उम्मीदवार तीसरे स्थान पर रहे। जैसे ही रीना देवी के जीत का अनाउंसमेंट हुआ एनडीए के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। नालंदा विधान परिषद क्षेत्र से एनडीए की जदयू प्रत्याशी रीना यादव 1468 वोट से जीती हैं। उन्होंने इस दौरान पत्रकारों से बात करते कहा कि जीत का श्रेय यहां की जनता, एनडीए समर्थित उम्मीदवार एवं त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधियों को देते हुए उनका शुक्रिया अदा किया। यह लगातार उनकी तीसरी जीत है, कुल वोट 2216 प्राप्त हुआ है।
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार प्रकट करते हुए जीत की खुशी मनाई। इस मौके पर उन्होंने अपने विरोधियों पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग कहा करते थे कि वे अपने कार्यकाल के दौरान जनप्रतिनिधियों से मिलने जुलने का काम नहीं किए हैं। उन्हें जनप्रतिनिधियों के द्वारा ही करारा जवाब मिला है।उन्होंने कहा कि नालंदा जिला सीएम का गढ़ है और हमेशा गढ़ रहेगा। एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर पूर्व विधायक ई सुनील ने रीना यादव को दी जीत की बधाई।एमएलसी चुनाव में ई सुनील की रही है अहम भूमिका। एनडीए एमएलसी प्रत्याशी रीना यादव ने जीत का श्रेय कार्यकर्ताओ और जनप्रतिनिधियों को दिया।कहा यह हमारी नही एनडीए के कार्यकर्ताओं की जीत है | एमएलसी रीना यादव ने किया विपक्ष पर कटाक्ष।कहा धान की मोरी उखाड़ने वाले और पति पत्नी के कार्यकाल को बदनाम करने वाले को जनता ने दिया वोट से जवाब।