बिहारशरीफ, 6 अप्रैल 2022 :- स्थानीय सोहसराय के बबुरबन्ना मोहल्ले में 5 अप्रैल दिन मंगलवार की देरशाम अखिल भारतीय नाई संघ (ट्रेड यूनियन) नालंदा के तत्वावधान में सविता बिहारी निवास में आगामी 9 अप्रैल को आयोजित होने वाली ‘सम्मान समारोह’ की तैयारियों की समीक्षा बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा ने किया।अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा ने कहा कि अखिल भारतीय नाई संघ (ट्रेड यूनियन) नालंदा की ओर से आगामी 9 अप्रैल 2022 को आयोजित होने वाली ‘सम्मान समारोह’ में समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियां दूर करने, राजनीति पर रणनीति तैयार करने के लिए आवश्यक चर्चा तथा समाज की एकता और अखंडता पर राज्य स्तरीय चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा-समाज को आपसी भेदभाव को भुलाकर राजनीति में आगे बढ़े हुए लोगों की मदद करनी होगी। लोगों को आपस में एक दूसरे का सहयोग करना होगा। और हमें आपसी भेदभाव व कटुता भूलकर लोगों से मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने सभी नाई जाति के भाई एवं बहनों को ‘सामुदायिक भवन’ रामचंद्रपुर- नाला रोड़ बिहारशरीफ गायत्री मंदिर के बगल में आयोजित होने वाली ‘सम्मान समारोह’ में जिले के सभी दुकानें या प्रतिष्ठान को बंद रखेंगे और समारोह में पधारें और उन्होंने जिले के सभी प्रखंडों से गणमान्य व कर्मठ साथी को इस सम्मान समारोह में भाग लेने का आह्वान किया।समीक्षा बैठक में जिला सचिव जनार्दन ठाकुर ने बताया कि आगामी सम्मान समारोह में अखिल भारतीय नाई संघ (ट्रेड यूनियन) के प्रदेश अध्यक्ष देवकिशुन ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष महेश ठाकुर, कृष्ण ठाकुर एवं बालदेव ठाकुर आ रहे हैं तथा उनके साथ प्रदेश के कई नेता भी मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर नाई संघ के जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा, नाई संघ जिला संयोजक राकेश बिहारी शर्मा, जिला सचिव जनार्दन ठाकुर, जिला सूचना मंत्री राजेश कुमार ठाकुर, जिला कोषाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा, उर्फ बबलू शर्मा ,जिला सलाहकार सुधीर कुमार शर्मा जिला महासचिव परमिंदर शर्मा, जिला कार्यकारिणी विक्रम कुमार, आदि लोग मौजूद थे।
अखिल भारतीय नाई संघ ने सम्मान समारोह की तैयारियों की समीक्षा की
0
283
RELATED ARTICLES
- Advertisment -