आज सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी बिहारशरीफ में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना की एक टीम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आरके सिंह के निर्देश एवं सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी बिहारशरीफ के प्राचार्य डॉ महेश प्रसाद सिंह के अनुरोध पर आई इस कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएट एवं वोकेशनल विषय की पढ़ाई हो इस संबंध में विश्वविद्यालय की टीम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण में महाविद्यालय के क्लासरूम, प्रयोगशाला, पुस्तकालय ,शिक्षक रूम ,छात्र कॉमन रूम ,छात्रा कॉमन रूम ,खेल का मैदान आदि इन्फ्राट्रक्चर की गहन अध्ययन किया ।विश्वविद्यालय द्वारा आए टीम में छात्र कल्याण पदाधिकारी प्रोफेसर अरविंद कुमार नाग, इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेज (साइंस) प्रोफेसर अनिल कुमार, डीन ऑफ एजुकेशन प्रोफेसर अजय कुमार एवं डीन ऑफ सोशल साइंस प्रोफेसर अजय कुमार शामिल थे महाविद्यालय द्वारा आए टीम को पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र से महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर महेश प्रसाद सिंह के द्वारा स्वागत किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में नालंदा आज से नहीं सदियों से काफी आगे रहा है आज भी नालंदा को विश्व गुरु की संज्ञा देते हैं मगर अफसोस की बात है कि नालंदा कॉलेज के अलावा अन्य कोई कॉलेज में पीजी की पढ़ाई नहीं होती है हम ने कुलपति से अनुरोध किया उनके निर्देश पर आई टीम आई है टीम जल्द ही विश्वविद्यालय को अपना रिपोर्ट देगी एवं हम उम्मीद करते हैं बहुत जल्द सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शुरू होगी हमने भौतिकी, रसायन शास्त्र, वनस्पति विज्ञान जीव विज्ञान अर्थशास्त्र राजनीतिक शास्त्र हिंदी अंग्रेजी भूगोल इतिहास दर्शनशास्त्र, के अलावा वोकेशनल सब्जेक्ट में पुस्तकालय एजुकेशन टूर एंड टूरिज्म जर्नलिज्म एमसीए बीबीएम की पढ़ाई शुरू करने का अनुरोध किया था विश्वविद्यालय से आई टीम ने भी भरोसा जताया कि यथाशीघ्र इस कॉलेज में पीजी की पढ़ाई संभव है इस अवसर पर प्रोफेसर राज किशोर गुप्ता, एनएसएस अधिकारी अखिलेश कुमार ,खेल अधिकारी डॉक्टर तेजपाल सिंह ,एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ शशिकांत कुमार, डॉक्टर तपन कुमार मजूमदार, अविनाश कुमार पांडे ,अमित भारती, सुरेंद्र कुमार, भोला प्रसाद ,भूषण प्रसाद ,एकता प्रदर्शनी ,बलवीर कुमार, रवि कुमार, अमरजीत कुमार, दीपक कुमार के अलावा सभी शिक्षक ,शिक्षकेतर कर्मचारी छात्र-छात्रा उपस्थित थे