Wednesday, December 25, 2024
Homeक्राइमगिरती कानून व्यवस्था के खिलाफ शहर में माले की ओर से धरना

गिरती कानून व्यवस्था के खिलाफ शहर में माले की ओर से धरना

पटना में नौजवानों- छात्रों के प्रदर्शन पर लाठी चार्ज की घोर निन्दा , गिरती कानून व्यवस्था केखिलाफ कल 03 मार्च को धरना हॉस्पिटल मोड़ पर आयोजित किया गया।19 लाख नौकरी और बेहतर स्वास्थ्य सेवा की मांग पर आयोजित छात्र और नौजवानों के प्रदर्शन पर लाठी चार्ज की घोर निन्दा की गई। कार्यक्रम में ठेला फुटपाथ वेंडर्स के जिला अध्यक्ष किशोर साव एवं जिला सचिव रामदेव चौधरी ने कहा कि सरकार अपराधियों के वजाय आंदोलनकारियों को सबक सखाने में लगी है।इसी कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।जरा सा जाम में फंसने पर फुटपाथी दुकानदारों के खिलाफ गैर कानूनी तरीके से पीट पीट कर भगाया जाता है।लेकिन अपराधियों से मुकाबला करने की बारी आने पर सभी को सांप सूंघ जाता है।शराब माफिया,बालू माफिया और जमीन माफिया का ही राज चल रहा है।प्रवीण कुमार की हत्या दिन दहाड़े पीट पीट कर कर दिया गया,17 बार फोन करने के बाद भी पुलिस नहीं आयी,हत्यारों की पुलिस से सांठ – गांठ की आशंका प्रबल हो जाती है। अमन ज्ञान पासवान उर्फ शत्रुघ्न कुमार,NCC के कैडेट की हत्या 10-21 जुलाई 2020 के दरम्यान कर दिया गया था लेकिन अभी तक किसी को नहीं पकड़ा गया।इस मामले में भी पुलिस हत्यारों से मिली हुई लगती है। माले इन सवालों पर जनता के बीच जाएगी।जन संघर्षों का तूफान खड़ा किया जाएगा।रोजगार,शिक्षा,स्वास्थ्य,और किसान विरोधी कानून वापसी के लिए चल रहे संघर्ष को कामयाबी के मंजिल तक पहुंचाया जाएगा।कार्यक्रम मेंभाकपा माले के पाल बिहारी लाल,मकसूदन शर्मा,सुनील कुमार,रामदेव चौधरी,किशोर साव,नसीरुद्दीन,मो परवेज, आईएनएल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एकबालू जफर,आरजेडी के बुनकर प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जाहिद अंसारी, जगदीश दास, लौंगी शर्मा,प्रेम साव,इंसाफ मंच के जिला संयोजक सरफराज अहमद खान,चंद्रशेखर प्रसाद ,महेन्द्र प्रसाद ,नरेश यादव, रामप्रीत केवटआदि शामिल थे।सभीवक्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा लाया गया तीनों किसान विरोधी काला कानून को वापस लेने की मांग की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments