मंगलवार को मगध विश्वविद्यालय के सीनेट की बैठक के अवसर पर नालन्दा कॉलेज में शिक्षक संघ ने कुलपति को 9 सूत्री माँग पत्र सौंपीं। पदोन्नति को सुलभ बनाना, पीएचडी किए हुए शिक्षकों को उसका लाभ देना, नालन्दा में स्नातक और स्नातकोत्तर मूल्यांकन केंद्र बनाना, नवनियुक्त शिक्षकों को शोध छात्र आवंटित करना, नालन्दा में रिसर्च सेंटर बनाना, गेस्ट शिक्षकों की नियुक्ति करना आदि शामिल है। शिक्षक संघ के सचिव डॉ रत्नेश अमन ने बताया की कुलपति महोदय ने सभी माँगों को ध्यानपूर्वक पढ़ा एवं विस्तार से सभी शिक्षकों के साथ चर्चा भी की। उन्होंने कहा की कुलपति सभी माँगों को लेकर सकारात्मक थे एवं मूल्यांकन केंद्र को नालन्दा में भी रखने की बात मान ली। शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष डॉ प्रभास कुमार ने बताया की कुलपति महोदय ने अच्छे माहौल में सभी शिक्षकों की बातों को सुना एवं जल्द ही सभी माँगों को लेकर फ़ैसले लेने की बात कही। माँग पत्र सौंपने में डॉ बिनीत लाल, डॉ सुमित कुमार, डॉ भावना, डॉ मंजु कुमारी, डॉ शशांक शेखर झा, डॉ उपेन मंडल, डॉ श्रवण कुमार, डॉ प्रभास कुमार, डॉ श्यामसुंदर प्रसाद, डॉ अनिर्बन चटर्जी, डॉ चंद्रिका प्रसाद सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे।
नालन्दा कॉलेज शिक्षक संघ ने सौंपी माँग पत्र |
0
120
RELATED ARTICLES