Friday, September 20, 2024
Homeनगर निगमसरकार जल जीवन के नाम पर महादलितों को घर से वेदखल करना...

सरकार जल जीवन के नाम पर महादलितों को घर से वेदखल करना बंद करें।

फुटपाथ विक्रेता संघ के जिला अध्यक्ष तथा भीम आर्मी (भारत एकता मिशन)एवं आजाद समाज पार्टी(कांशीराम)के जिला महासचिव रामदेव चौधरी ने बयान जारी कर कहा कि गया जिले के अतरी पंचायत गांव दबापोखर रविदास टोला के महा दलितों को जल हरियाली के नाम पर उजाडा जा रहा है।यह गांव 50 घर का है पीढ़ी दर पीढ़ी यानी सात पीढ़ी से लोग यहां रहते आ रहे हैं ब्लॉक द्वारा घर खाली करने का नोटिस दिया गया है। अतरी पंचायत के सीओ ने 10 तारीख तक घर खाली करने का फरमान जारी किए हैं 40 लोगों को नोटिस दिया गया है और कहा गया है कि जल्द से जल्द घर खाली कर दे नहीं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।सत्य बात तो यह है कि ये लोग वर्षों से यानी 200 वर्षों 300 वर्षों से रहते आ रहे हैं। इस गांव के लोगों को कहना है कि सात पीढ़ी गुजर गया है तब से हम लोग इसी जगह पर बसे हैं। इनके पास घर के जमीन के अलावे कोई दूसरा जमीन नहीं है सरकार द्वारा परमाना दिया गया था की गरीबों को 5 डिसमिल जमीन दिया जाएगा लेकिन 5 डिसमिल जमीन के बदले इनको बसे हुए जगहों से हटाया जा रहा है यहां के लोगों को कहना है कि सी ओ ने पहले जमीन देकर घर बना कर देने का वादा किए थे लेकिन अब जल जीवन हरियाली के नाम पर यहां के सीओ द्वारा इंकार किया जा रहा है। हम सरकार से मांग करते हैं कि पहले इनको 5 डिसमिल जमीन देते हुए घर बनाकर बसाने का काम करें सरकार द्वारा घर खाली करने का नोटिस वापस ले अन्यथा सड़क पर उतर कर आंदोलन किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments