पोषण पखवाड़ा दिनांक 21 मार्च 2022 से 4 अप्रैल 2022 तक मनाया जा रहा है। इसके तहत आज दिनांक 26.03.22 को बाल विकास परियोजना कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पोषण पखवाड़ा का दीप जला कर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा शुभारंभ किया गया। इसमें बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमती पूजा किरण द्वारा बताया गया
कि पोषण पखवाड़ा के दौरान सभी आंगनवाडी केन्द्रों पर सेविकाओ द्वारा 0- 6 वर्ष के सभी बच्चों का वजन एवं ऊँचाई का माप लेना है और उसे पोषण ट्रैकर पर एंट्री करना है । इस दौरान सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर अनीमिया ,जल संरक्षण एवं पोष्टिक आहार से संबंधित जागरूकता ग्रामीणों के बीच देना है। इस कार्यक्रम में कुछ सेविकाओं को जिनका प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना में अच्छा योगदान है उन्हें प्रशस्ति पत्र दिया गया । इसके साथ पोषण ट्रैकर पर अच्छा कार्य करने वाले सेविकाओ को भी सम्मानित किया गया ।इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी , सभी महिला पर्यवेक्षिका सरिता कुमारी ,ज्योति कुमारी ,सुमन कुमारी उपस्थित है। Pmmvy में अच्छा कार्य करने वाली सेविका प्रेमलता , कमला ,निखत प्रवीण , नविता ,सुनीता ,वीणा , किरण ,रेणु , बेबी ,कुमुद ,सुजाता ,उषा है। पोषण ट्रैकर में अच्छा कार्य करने वाली सेविका अनुराधा , गीता , विभा ,मंजू ,कुमकुम ,ललित , पुष्पांजली ,संजीदा खातून , वीणा है।