स्थानीय मंगला स्थान स्थित डैफोडिल पब्लिक स्कूल में शनिवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन धूमधाम से किया गया ।इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन रंजीत प्रसाद सिंह सचिव डॉ रविचंद कुमार ,प्राचार्या कुमारी ममता, ई. कृत्या नंद वर्मा, कराटे कोच राकेश राज खेल प्रशिक्षक विजय कुमार वर्मा ,ऋषिकेश कुमार, निरंजन कुमार, खुशबू कुमारी, वंदना व नीलम कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर एवं गुब्बारे उड़ाकर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। मौके पर उपस्थित चेयरमैन रंजीत प्रसाद सिंह ने विद्यार्थियों को बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि मानसिक और शारीरिक विकास सही तरीके से हो ,वही सचिव डॉ रविचंद कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि इस स्कूल में बच्चों की बेहतर पढ़ाई के साथ-साथ बेहतर संस्कार दिया जाता है,
सभी बच्चों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दीया।खेलकूद प्रतियोगिता 26 मार्च से प्रारंभ होकर 4 मार्च तक चलेगी। इस प्रतियोगिता में नर्सरी से दसवीं वर्ग तक के करीब 1200 छात्र-छात्राओं भाग लेंगे और सफल प्रतिभागी को विद्यालय के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। प्राचार्या कुमारी ममता व कराटे कोच राकेश राज ने बताया कि जलेबी रेस, हाई जंपिंग, कबड्डी, स्लो साइकिल रेस, कराटे, कैरम,शतरंज ,बैडमिंटन ,50 मीटर ,100 मीटर, 200 मीटर रेस, रस्सी कूद, लौंग जंप व अन्य खेलकूद की प्रतियोगिता छात्र छात्राओं के बीच किया जाएगा मंच संचालन देव कुमार विश्वकर्मा व रौशन कुमार के द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन ममता कुमारी के द्वारा दिया गया ।प्रतियोगिता को सफल बनाने में नीतू कुमारी, मोना कुमारी, सनोबर जहां, सोनी, मनोज सिंह, मरियम परवीन, अल्तमश खान, शबाना परवीन ,बंदना कुमारी खुशबू कुमारी, डोली कुमारी ,पूजा कुमारी, ज्योति मेहता, रवि रंजन भारती, राजीव कुमार, पुलकेश पांडे, श्रेया सूबा,विवेक थापा , सुबेक्षा लिप्चा, अखिलेश कुमार, चंद्र भूषण शर्मा व अन्य शिक्षक गण का सराहनीय सहयोग रहा।